जैसे रामलला मंदिर में विराजे, वैसे ही पूनरासर हनुमान बाबा भी भव्य मंदिर में बिराजेंगे
- मंदिर निर्माण की तैयारियां शुरू
- 16 को शुरू होगा काम
- भक्त मंडल की मीटिंग
RNE, Poonrasar (Bikaner).
लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र पूनरासर हनुमान धाम में भव्य मंदिर बनेगा और जिस तरह अयोध्या में रामलला अपने भव्य मंदिर में बिराजे हैं उसी तरह पूनरासर हनुमान बाबा भी भव्य विशाल मंदिर में बिराजेंगे। मंदिर निर्माण का काम 16 सितंबर से शुरू होने जा रहा है।
इसके लिए रविवार को पूनरासर भक्त मंडल की एक तैयारी मीटिंग भी हुई। नये बनने वाले भव्य मंदिर परिसर में जहां दर्शनार्थियों-भक्तों के लिए भी सुविधाएं होगी वहीं पूनरासर धाम में भक्तों के आवास, भोजन आदि की व्यवस्थाएं भी आगामी समय में और ज्यादा सुधरेगी।
दरअसल पूनरासर स्थित हनुमान मन्दिर के पुनरुद्धार के भूमिपूजन कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से पुनरासर में भक्त मण्डल की बैठक रविवार को आयोजित हुई। इस दौरान बीकानेर के भक्तों ने आमजन से कार्यक्रम को सफल बनाने व पूर्ण रूप से सहयोग करने का आह्वान किया।
मंदिर निर्माण सहयोगकर्ता मनमोहन हर्ष ने कहा कि भक्तों की भावना है कि मंदिर का भव्य का निर्माण हो। वैश्य समाज के अध्यक्ष जुगल राठी ने कहा कि जैसे कई वर्षों बाद जैसे प्रभु श्री राम का मंदिर बना, वैसे ही रामजी के बाद हनुमान जी का भव्य मन्दिर बनने जा रहा है। इसे देखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति आतुर है। पुनरासर हनुमान मंदिर के पुजारी ट्रस्ट द्वारा 16 सितंबर (भादवा सुदी तेरस, सोमवार) को मन्दिर के पुनरुद्धार का कार्य प्रारम्भ करवाया जा रहा है।
बैठक में बीकानेर से भतमाल पेड़ीवाल, विजय कुमार हर्ष, विजय बाफना, किशन लोहिया, महेंद्र बोथरा, लोकेश करनानी, गोपाल बिस्सा, रवींद्र व्यास, जितेंद्र बोथरा, चन्द्र प्रकाश व्यास और शिवपालसिंह आदि उपस्थित रहे।