Skip to main content

मौसम : सुबह हवा के कारण थी ठंडी, आकाश में बादल, मौसम सुहावना

  • दक्षिण के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट  मानसून अब भी राज्य में सक्रिय

RNE, BIKANER. 

सोमवार की बीकानेर में शुरुआत ठंडे मौसम से हुई। मंद ठंडी हवा के कारण मौसम बहुत सुहावना बना हुआ था। आकाश में चल रहे बादल मौसम को और ज्यादा खुशगवार बना रहे थे।

गर्मी का जरा सा भी अहसास नहीं था। रात के शुरू में जो गर्मी थी वो सुबह पूरी तरह से गायब थी। लोग बड़ीं संख्या में मॉर्निंग वॉक के लिए निकले हुए थे। चहल पहल भी अधिक थी। सुबह बता रही थी कि दिन में मौसम अच्छा रहेगा।

राज्य में मानसून अब भी सक्रिय

भादवा शुरू होने के बाद भी राज्य में मानसून अब भी सक्रिय है। राज्य में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। कल दौसा में 6 व भीलवाड़ा के कोटड़ी में 5 इंच बारिश हुई। रविवार को उदयपुर, धौलपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, कोटा, बारां, अजमेर,भीलवाड़ा, जयपुर, टोंक और जालौर जिलों में अच्छी बारिश हुई।

दक्षिण के जिलों के लिए अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए दक्षिण राजस्थान के जिलों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश कहीं कहीं तेज भी रह सकती है। इस कारण विभाग ने दक्षिण के जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया है।

बादलों की आवाजाही रहेगी

बीकानेर में आज मौसम विभाग के अनुसार धूप तो निकलेगी मगर बादलों की भी आवाजाही रहेगी। कल बीकानेर का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रहा तो न्यूनतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री पर पहुंच गया।