टिड्डी नियंत्रण विभाग के बॉर्डर इलाकों में सर्वे के बाद विभाग के साथ किसानों ने भी राहत की सांस ली
** हवाएं इस बार ईरान की तरफ
** सर्वे से सामने आया नतीजा
RNE, Network
हर साल बारिश के बाद किसान को सबसे ज्यादा परेशानी टिड्डियो के कारण होती है। टिड्डी दलों का हमला उनकी फसलों पर होता है और फसल चौपट हो जाती है।
किसानों के लिए इस बार अच्छी खबर है, जो उनको बड़ी राहत देगी।
इस साल किसानों को टिड्डी दल का खतरा नहीं है। इस साल टिड्डियाँ राजस्थान नहीं आयेगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तान की हवाएं ईरान की दिशा में चल रही है। इस कारण टिड्डी दलों का खतरा न के बराबर है।
टिड्डी नियंत्रण विभाग ने बॉर्डर इलाकों में सर्वे कराया था। इसी सर्वे रिपोर्ट के आने के बाद विभाग के साथ किसानों ने भी राहत की सांस ली है। किसानों की फसलों को पल भर में चट करने वाली ये टिड्डियाँ पाकिस्तान की तरफ से आती थी। 6 देशों से उड़कर आने वाली इन टिड्डियो की संख्या लाखों में होती थी।