Skip to main content

मौसम : ठंडी हवा, बीच में फुहार, ठंडे मौसम से शुरू हुआ मंगलवार

  •  राज्य में मानसून दिखा रहा रंग, बीकानेर के लिए भी अलर्ट

RNE, BIKANER. 

ठंडी ठंडी हवा के बीच कभी कभी फुहार से बीकानेर में शुरू हुई मंगलवार की सुबह। आकाश में बादलों का जमावड़ा था और सुबह बहुत ठंडी थी। खुशगवार मौसम था। इसी वजह से आज मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में लोग निकले हुए थे। कॉलोनियों के पार्क भी खूब आबाद थे। लोग घरों के बाहर बैठकर चाय की चुस्कियों के साथ सुहावने मौसम का आनन्द ले रहे थे।

राज्य में मानसून के तेवर

राज्य में मानसून भादवा आने के बाद भी अपने तेवर दिखा रहा है। राजधानी सहित पूरे प्रदेश में मेघ मेहरबान है। अजमेर में कल पौने तीन और चितौड़गढ़ में दो इंच पानी बरसा। बीकानेर में भी दिन में तीन बार बारिश हुई जिससे मौसम में ठंडक रही। गर्मी का असर कम हो गया।

बीकानेर सहित कई जगह आज बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार को उदयपुर, जोधपुर के दक्षिण भागों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी। बीकानेर, भरतपुर, जयपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में आगामी दो दिन हल्की बारिश के आसार है।

बीकानेर में बारिश के आसार

मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार आज बीकानेर में बारिश की संभावना है। हालांकि धूप भी निकलेगी। सुबह से ही मौसम सुहावना था और रात भी बहुत ठंडी थी। कल हुई बारिश ने बीकानेर का तापमान गिरा दिया। कल अधिकतम तापमान 34.1 व न्यूनतम तापमान 27.8 रहा।