यशपाल बोले, बोलने की मर्यादा भूल रहे भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं पर जुल्म हुआ तो सहन नहीं करेंगे
RNE, Bikaner.
बीकानेर में यूथ कांग्रेस की ओर से भाजपा कार्यालय के आगे नारे लगाने और भाजपा के प्रदेश प्रभारी राधेमोहन दास गुप्ता के पोस्टर पर कालिख पोतने की घटना के बाद शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत का बयान सामने आया है।
इस घटना पर ‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ से बातचीत में शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा है, भाजपा नेता राधेमोहन दास गुप्ता की ओर से कांग्रेस नेताओं पर बोले गये शब्द मर्यादाओं से परे हैं। स्वाभाविक है कि इससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं केा ठेस लगी है।
गहलोत ने कहा, इन सबके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज करवाया है। किसी के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया है। इन सबके बावजूद पुलिस की ओर से कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है जिसे सहन नहीं किया जाएगा। कार्यकर्ताओं पर कोई जुल्म ढहाने की कोशिश की तो कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।
शहर कांग्रेस के संगठन महामंत्री नितिन वत्सस ने भी भाजपा प्रभारी की ओर से सचिन पायलट सहित कांग्रेस नेताओं के लिए उपयोग किये गये शब्दों की आलोचना की है। नितिन ने कहा है, राजनीति में भाषा की मर्यादा भूलना जाहिर करता है कि भाजपा लोकसभा में मिली शिकस्त से बौखलाई हुई है। उपचुनाव में इससे भी बुरा हश्र होने वाला है। पुलिसिया डंडे के जोर से कार्यकर्ताओं को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं होगी।