Skip to main content

राजस्थान की भजन लाल सरकार प्रदेश में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए संकल्पबद्ध : अंशुमान सिंह भाटी

RNE, KOLAYAT. 

टेचरी फांटा के समीप शुक्रवार को विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने 40.42 करोड़ की लागत से तैयार होने वाले कोलायत उपजिला अस्पताल भवन के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन किया। इस दौरान कोलायत पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी, एसडीएम राजेन्द्र कुमार, राजस्व तहसीलदार पूनम कंवर, विकास अधिकारी वीरपाल सिंह भी मौजूद थे।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान की भजन लाल सरकार प्रदेश में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए संकल्पबद्ध है। गत सरकार केवल घोषणाएं करके आमजन को गुमराह करने का काम करती थी, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।

विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने कहा कि उपजिला अस्पताल का यह भवन यकिनन मील का पत्थर साबित होगा, क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्थाएं ओर अधिक सुदृढ होंगी। उन्होंने यह सुनिश्चित करते हुए कहा कि भवन निर्माण की गुणवत्ता में कोई कमी नहीं रहे, साथ ही निर्धारित समय में इसे पुरा करने की बात कही। पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने कहा कि महज 6 माह में ही इसे बड़े काम को मूर्त रूप देकर अंशुमान सिंह भाटी ने विधायक के तौर पर अपनी अमिट छवि छोड़ी है।

क्षेत्रफल के आधार पर जिले की सबसे बडी विधानसभा में उपजिला अस्पताल होना बेहद आवश्यक हैं। जिससे आमजन को उपचार के लिए बीकानेर जाने की जरूरत नहीं रहेगी। एसडीएम राजेन्द्र कुमार ने कहा कि हमने कोविड काल देखा है, क्षेत्र में चिकित्सा व्यवस्था मजबूत होना बेहद आवश्यक है। उपजिला अस्पताल भवन बनने के बाद चिकित्सा व्यवस्था ओर अधिक मजबूत होंगी। एसडीएम ने वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री आरोग्य राजस्थान योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सरपंच एसोसिएशन व हाडलां सरपंच जयसिंह भाटी, प्रभात सिंह भाटी, पंडित मधुसुदन पंचारिया, युद्धवीर सिंह भाटी, जेठाराम कुम्हार गजनेर, किशन सिंह नान्दड़ा, दीपाराम गेधर, नन्दकिशोर पाईवाल, हडमान नाई, राजपाल सिंह राठौड, विनोद शर्मा, रामसिंह भाटी गुडा आदि मौजूद थे।