पंवार ने कहा वह पहले जांच करेंगे कि उनके खिलाफ किस प्रकार का खतरा है
RNE, Network
एनसीपी प्रमुख शरद पंवार ने केंद्र सरकार की तरफ से दी गई जेड प्लस सुरक्षा लेने से इंकार कर दिया है। उन्होंने इस सुरक्षा का निर्णय होते ही कई तरह की आशंकाएं जताई थी और यहां तक कहा था कि ये उनकी जासूसी का प्रयास है। जबकि केंद्र सरकार ने आरक्षण आंदोलन के चलते उनको ये सुरक्षा देने का निर्णय गुप्तचर तंत्र की सूचनाओं के आधार पर लिया था।
गृह मंत्रालय ने हाल ही में उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया था। सीआरपीएफ के 58 कमांडोज उनकी सुरक्षा में तैनात किए जाने थे। पंवार ने कहा कि मुझे नहीं पता कि सुरक्षा क्यों बढ़ाई जा रही है। पहले वो उनके बारे में मिले इनपुट का परीक्षण करेंगे।