Skip to main content

पीएमआर के डा.रजनीश शर्मा को अजमेर, नेफ्रोलोजी के डा.जितेन्द्र फलोदिया को कोटा भेजा

आरएनई, बीकानेर।

तबादलों के दौर में मेडिकल कॉलेज टीचर्स (डॉक्टर्स) की लिस्ट भी जारी हुई है। चिकित्सा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के संयुक्त शासन सचिव इकबाल खान के दस्तखत से जारी इस सूची में राज्य के मेडिकल कॉलजों में प्रोफेसर से असिस्टेंट प्रोफेसर रैंक तक के 78 डॉक्टर्स को इधर-उधर किया गया है।

सबसे ज्यादा तबादले जयपुर के मेडिकल कॉलेज से बाहर हुए हैं। बीकानेर में 11 डॉक्टर्स को लगाया गया है। इसके साथ ही यहां से दो डॉक्टर पीएमआर के प्रोफेसर डा.रजनीश शर्मा और नेफ्रोलोजी के प्रोफेसर डा.जितेन्द्र फलोदिया को बाहर भेजा गया है। डा.रजनीश को जयपुर एवं डा.फलोदिया को कोटा मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है।

ये बीकानेर आये :

एनस्थीसिया में एसोसिएट प्रोफेसर सिद्धार्थ शर्मा, मनोज कुमार सोनी और असिस्टेंट प्राफेसर प्रतिमा यादव। एनाटोमी में प्राफेसर धीरज सक्सेना, फिजियोलोजी मंे प्राफेसर मीनाक्षी शर्मा, एसोसिएट प्रोफेसर मनीष सांखला, सर्जरी में एसोसिएट प्रोफेसर देवेन्द्र सैनी, मोहित जैन, जनरल मेडिसिनि में असिस्टेंट प्रोफेसर सुरेश यादव, विनयकुमार मीणा, रेडियो डायगेसिस असिस्टेट प्रोफेसर पंकज निठरवाल को बीकानेर के एसपी मेडिकल कॉलेज में लगाया गया है।

देखें पूरी लिस्ट :