Skip to main content

राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा किरोड़ी मंत्री थे, हैं और रहेंगे

RNE, Network

भाजपा के दिग्गज नेता व कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे का मामला ठंडा ही नहीं पड़ रहा। रोज इसमें कोई न कोई पोलिटिकल ट्विस्ट आता है। उनका इस्तीफा एक गुत्थी की तरह उलझा हुआ है। अलग अलग बयान खुद किरोड़ी देते हैं तो भाजपा के अन्य नेताओं के भी इस विषय मे बयान आते रहते हैं। कांग्रेस नेता अपने बयानों से मसला गर्म किये रहते हैं।

कल शनिवार को दौसा में एक निजी अस्पताल के उद्घाटन समारोह में किरोड़ीलाल जी के साथ गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम भी थे। इस दौरान किरोड़ी ने कहा – भजनलाल सरकार में मेरा तो कोई पता ही नहीं है कि मैं मंत्री हूं या नहीं… मैने तो इस्तीफा दे दिया तो कुछ तय नहीं हो पा रहा।

इसके बाद जब मंत्री बेढम बोलने आये तो उन्होंने कहा — किरोड़ीलाल मीणा मंत्री थे, मंत्री हैं और मंत्री रहेंगे। समारोह के बाद जब पत्रकारों ने किरोड़ी से सवाल पूछा तो उन्होंने मुंह पर अंगुली रख ली और कुछ नहीं बोले। इसके बाद बोले, मैं संतरी हूं, शुरू से कार्यकर्ता रहा हूं, पार्टी से बड़ा कोई मंत्री व संतरी नहीं होता है।