Skip to main content

रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए सेवादार तत्पर, विधायक व्यास ने दिखाई हरी झंडी

RNE, BIKANER.

पलाना/ मेलों और मगरियों का दौर शुरू होते ही पैदल यात्रियों के जत्थे रामदेवरा के लिए रवाना हो रहे है वहीं सेवादारों में भी खुशी का माहौल नजर आ रहा है।आज पलाना से रामदेवरा पैदल यात्रियों की सेवा के लिए मित्र मंडल सेवा शिविर रवाना हुआ जिसे बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, देशनोक थाना प्रभारी सुमन शेखावत ने बाबा रामदेव जी की जोत तथा विशेष पूजा अर्चना कर सेवा शिविर को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस अवसर पर विधायक ने कहा कि एक समय वो भी था जब पैदल यात्रियों को बहुत परेशानी होती थी। लेकिन आज के समय पैदल यात्रियों के लिए जगह जगह सेवा शिविर लगे हुए है और जितनी खुशी पैदल यात्रियों में है उससे चार गुणा ज्यादा खुशी सेवादारों में देखने को मिल रही है।

देशनोक एसएचओ ने कहा कि पहले पैदल यात्रियों को रास्ते में प्यास बुझाने के लिए पानी तक नहीं था लेकिन इस समय पैदल यात्रियों से ज्यादा सेवादार हाथ में चाय,पानी,नाश्ता, दवाई लिए हुए नजर आ रहे है ।शिविर संचालक नंदलाल गहलोत ने बताया कि आज रवाना हुए सेवा शिविर शिसा भेरों जी तथा शेखासर में सात दिन तक सेवा दी जाएगी जिसमे चाय,पानी,नाश्ता,दवाई व एंबुलेंस की सेवा निशुल्क चौबीस घंटे रहेगी।इस अवसर गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

विधायक व एसएचओ ने 7 सितंबर को पलाना के शहीद ओमप्रकाश सारण की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर तथा दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन किया।