लॉरेंस गैंग के शूटर कार्तिक जाखड़ सहित पांच हार्डकोर बीकानेर में पेट्रोल पंप लूटने वाले थे धर दबोचा
- श्रीगंगानगर पुलिस ने बीकानेर पुलिस को इनपुट दिया, पकड़े गये हार्डकोर अपराधी
- पांच हार्डकोर, राजपूत हॉस्टल के पास हरियाणा नंबर की कार सहित दबोचा
- श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अनूपगढ़ जिले के हैं पकड़े गए पांचों आरोपी
- अवैध पिस्टल-कारतूस की खरीद-फरोख्त पर भी होगी पूछताछ
RNE, Bikaner.
बीकानेर पुलिस ने पांच ऐसे हार्डकोर अपराधी पकड़े हैं जो अवैध पिस्टल सहित अन्य हथियारों से लैस होकर एक पेट्रोल पंप लूटने की योजना बना रहे थे। हरियाणा नंबर की कार के साथ पकड़े गये पांचों आरोपी श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और अनूपगढ़ जिले के रहने वाले हैं। श्रीगंगानगर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर इन्हें राजपूत हॉस्टल के पास से गिरफ्तार किया गया।
श्रीगंगानगर पुलिस ने इनपुट दिया :
बीकानेर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि श्री गंगानगर के जवाहर नगर पुलिस थाना से नरेश कुमार उपनिरीक्षक ने सूचना दी कि श्री गंगानगर से वाछिंत आरोपीगण जो एक कार नम्बर HR51-AN-5900 में सवार है। उनके पास हथियार है तथा उक्त बदमाशो की इस समय बीकानेर शहर में राजपूत छात्रावास बीएसएनएल ऑफिस के आस पास मौजदूगी की विश्वसनीय मुखबिर सूचना है। यह भी बताया कि बदमाश बीकानेर शहर में किसी पेट्रोल पंप पर डकैती करने की योजना बना रहे है।
बीकानेर पुलिस ने दबिश दे दबोचा :
प्राप्त सूचना अनुसार सदर थानाधिकारी कुलदीपसिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जीतराम टीम सहित बीएसएनएल ऑफिस के पास पहुंचे। मौके पर कार नम्बर HR51-AN-5900 राजपूत छात्रावास के पास गली के अन्दर खडी दिखाई दी। दो-तीन लडके कार के बाहर खडे थे व एक-दो लडके कार के अन्दर बैठे दिखाई दिये जो आपस में बाते कर रहे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर भागने का मौका दिये बगैर सतर्कता बरतते हुए सभी को हिरासत में ले लिया। पकड़े गए पांचों हार्डकोर अपराधी है। इनमें एक कार्तिक जाखड पुत्र राजेन्द्र जाखड, 2 केएलएम रावला मंडी अनूपगढ का निवासी है। इसकी पहचान लॉरेंस गुट के शार्प शूटर के रूप में हुई है।
इतनी तैयारी :
पकड़े गए पांच हार्ड कोर अपराधियो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल मय 07 जिन्दा कारतूस , एक धारदार चाकू, एक लट्ठ, मिर्ची पाउडर तथा एक कार नम्बर HR51-AN-5900 जब्त कर आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट व बीएनएस 2023 की नई धाराओ में प्रकरण दर्ज कर विस्तृत पुछताछ / अनुसंधान जारी है। आरोपीगणाे के विरुध पूर्व में अवैध मादक पदार्थ, आर्मस एक्ट के तहत दर्ज कर आपराधिक प्रकरण दर्ज व कई थानो से वाछित है आरोपीगण।
ये हैं पकड़े गए अपराधियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड :
ये पांच गिरफ्तार :
- 01. कार्तिक जाखड पुत्र राजेन्द्र जाखड उम्र 28 साल जाति जाट निवासी 2 केएलएम रावला मंडी पुलिस थाना रावला मंडी जिला अनूपगढ
- 02. लक्ष्मण चौधरी पुत्र सुखदेव जाति जाट उम्र 20 साल निवासी सुर्य नगर गली नम्बर 4 जंटासिंह की कोठी के पास, हनुमानगढ टाउन पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन जिला
- हनुमानगढ
- 03. निशान्त कुमार पुत्र रामेश्वर लाल जाति जाट उम्र 24 साल निवासी 36 एच नगी श्री करणपुर पुलिस थाना श्री करणपुर जिला गंगानगर
- 04. मनीष पुत्र दलीप कुमार उम्र 28 साल जाति बिशनोई निवासी 5 के डी रावला पुलिस थाना रावला जिला अनूपगढ
- 05. अमन सांई पुत्र प्रेमराज सांई जाति जाट उम्र 28 साल निवासी 1070 एलआईसी कोलोनी यूआईटी के पास गंगानगर पुलिस थाना सदर जिला श्री गंगानगर।
इस टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम :
ओमप्रकाश IGP बीकानेर,तेजस्वनी गौतम SP बीकानेर के निर्देशन में दीपक शर्मा ASP (शहर) बीकानेर के सुपरविजन में पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। CO सदर बीकानेर रमेश कुमार और थानाधिकारी सदर थानाधिकारी कुलदीपसिंह की देखरेख में उपनिरीक्षक जीतराम ने टीम सहित कार्रवाई को अंजाम दिया।
पुलिस टीम में ये शामिल रहे :
जीतराम उनि पुलिस थाना सदर, मुकेश हैडकानि, राकेश कुमार कानि, रविकुमार कानि, अभिषेक कानि, सुरेश कानि, जगदीश कानि, कमलेश कानि,पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। नरेश मीणा उनि पुलिस थाना जवाहर नगर जिला श्रीगंगानगर एवं डीएसटी टीम जिला बीकानेर।