प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने पुलिस को भेजी रिपोर्ट, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई को कहा
RNE, Bikaner.
बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में गुरूवार को एक बार फिर मरीज के रिश्तेदार और रेजीडेंट डॉक्टर आमने-सामने हो गये। आरोप है कि एक मरीज की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने धक्कामुक्की और मारपीट की। डॉक्टर और मृतक के परिजन आमने-सामने हो गये।
घटना आचार्य तुलसी कैंसर रिसर्च एंड ट्रीटमेंट सेंटर की है। मारपीट की जानकारी मिलते ही रेजीडेंट डॉक्टर यहां हॉस्पिटल में एकत्रित हो गये। काफी मुश्किल से दोनों पक्षों को अलग-अलग किया गया। इसके बाद डॉक्टर्स ने मारपीट की घटना पर नाराजगी जताते हुए काम छोड़ मेडिकल कॉलेज का रूख कर लिया।
यहां प्राचार्य डा.गुंजन सोनी से मिले और एक बार फिर सुरक्षा से जुड़े मसले उठाये। कहा, आए दिन मारपीट की घटनाएं हो रही है। बार-बार कहने के बाद भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजार नहीं हो रहे।
प्राचार्य डॉ.गुंजन सोनी ने कहा, हॉस्पिटल के पूरे परिसर में कैमरे लगाने शुरू हो गये हैं। सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके साथ ही मरीजों के साथ आने वाले रिश्तेदारों की संख्या को लेकर भी जल्द कड़े निर्णय होंगे।
रेजीडेंट्स की मांग पर डा.सोनी ने एक लिखित रिपोर्ट पुलिस को भेजी है। एफआईआर दर्ज कर शीघ्र एवं कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। डॉक्टर्स से बातचीत के दौरान सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की सुपरिटेंडेंट डा.सोनाली धवन, डा.जितेन्द्र आचार्य आदि मौजूद रहे।