बीकानेर शहर, नोखा, कोलायत, पूगल, नापासर क्षेत्र में डेंगू रोगी मिले
- डेंगू अलर्ट: 05 नये डेंगू रोगी अब तक 238, मलेरिया के 42 रोगी
- फॉलोअप: अधिकारी गांवों में पहुंचे, शहर में भी सर्वे-स्प्रे
- मूंडसर में डेंगू पॉजिटिव के घर और सीएचसी नापासर पहुंचे जिला अधिकारी
- ओपीडी के कम से कम 10 % मरीजों की मलेरिया जांच के निर्देश
RNE, Bikaner.
बारिश से जगह-जगह पानी एकत्रित होने के साथ ही डेंगू का प्रकोप शुरू हो गया है। बीकानेर में लगभग हर दिन इक्का-दुक्का डेंगू रोगी पीबीएम हॉस्पिटल में रिपोर्ट हो रहे हैं। बीते 24 घंटों में 05 नये रोगी सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों का एक दल जहां उन गांवों मंे पहुंचा है जहां पॉजिटिव रोगी रिपोर्ट हुए है वहीं कई टीमें शहर मंे जगह-जगह पहुंची। पॉजिटिव आये रोगियों के परिजनों की स्क्रीनिंग की जा रही है वहीं उनके घरों मंे और आस-पास स्प्रे, मच्छररोधी कार्रवाई भी तेज की गई है।
जानिये कहां से रोगी रिपेार्ट हुए है:
दरअसल पीबीएम हॉस्पिटल पहुंचे बुखार के पांच रोगियों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इनमंे से दो को भर्ती किया गया है वहीं तीन आउटडोर में पहुंचे रोगियों की जांच मंे इस बीमारी की पुष्टि हुई है। बीकानेर शहर के शिवबाड़ी, नोखा के जांगलू, पूगल के बराला, नापासर के रामसर-मूंडसर और कोलायत के मढ़ गांव से नये डेंगू रोगी रिपोर्ट हुए हैं। पॉजिटिव रोगियों में तीन महिलाएं और दो पुरूष हैं।
मूण्डसर पहुंचे डिप्टी सीएमएचओ :
ग्राम मूंडसर में पॉजिटिव आए व्यक्ति के घर डिप्टी सीएमएचओ डॉ लोकेश गुप्ता और आईडीएसपी प्रभारी डॉ उमाशंकर यादव पहुंचे। उन्होंने मरीज व परिजनों से चर्चा कर हाल जाना। घर तथा आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियों के बारे में बताया। आसपास के 50 घरों में हुए सर्वे की मॉनिटरिंग करने गांव के अन्य घरों में जाकर भी पूछताछ की। सर्वे कार्य कर रही एएनएम को गुणवत्ता बढ़ाने के निर्देश दिए।
प्रत्येक घर में जल संरक्षित करने हेतु बड़ी संख्या में ड्रम पाए गए जिन्हें मौके पर ही टेमीफोस से उपचारित कर ढक्कन लगवाए गए। डिप्टी सीएमएचओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नापासर जाकर पूरे सेक्टर में एंटी लारवा गतिविधियों को तेज करने के निर्देश अस्पताल प्रभारी डॉ दीपक मीणा को दिए गए। यहां प्रतिदिन हो रही मलेरिया जांच रिपोर्ट की भी समीक्षा की और मलेरिया स्लाइड बढ़ाने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने जिलेभर के अधिकारियों को अलर्ट किया :
सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इंटीग्रेटेड डिजीज सर्विलांस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ओपीडी में दिखाने आए मरीज के कम से कम 10% की मलेरिया स्लाइड सुनिश्चित बनाने के निर्देश सभी चिकित्सकों को दिए गए हैं ताकि बुखार के मरीजों में से मलेरिया के केस पहचान किए जा सके। साथ ही वार्षिक लक्ष्य भी निर्धारित है ।अतः सभी चिकित्सा अधिकारियों व एएनएम को लक्ष्य अनुरूप मलेरिया स्लाइड बनाने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ गुप्ता ने बताया कि जनवरी से आदिनांक जिले में डेंगू के 238 तथा मलेरिया के 42 केस पाए गए हैं। जिले भर में मच्छर रोधी तथा एंटी लारवा गतिविधियां सेक्टर स्तर से भी मॉनिटर की जा रही है।
कलेक्ट्रेट-स्वास्थ्य भवन में पायरेथ्रम छिड़काव
जिला मुख्यालय टीम द्वारा सहायक मलेरिया अधिकारी अशोक व्यास के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट तथा स्वास्थ्य भवन परिसर में सघन एंटी लारवा तथा एंटी एडल्ट गतिविधियां की गई। विशेष रूप से कोने-कोने में मच्छर रोधी पायरेथ्रम का छिड़काव किया गया ताकि पूरी रात कार्यालय बंद रहने पर इसका असर भी दुगना हो सके। टीम द्वारा कार्यालय के सभी कूलरों की जांच की गई। साथ ही जगह-जगह लगे पालसियो के पानी को भी साफ किया गया। टीम में नर्सिंग अधिकारी विजय सिंह, जावेद अली, रियाज अली, अबरार अहमद, अदनान भियानी, किशोर आदि शामिल रहे।