मेला ट्रैफिक: हल्दीराम प्याऊ से गाड़ियां डायवर्ट, गुसाईंसर फांटा से हाइवे पर आएगी
- मेला ट्रैफिक पूनरासर मेला:
- म्यूजियम सर्किल से सेरूणा तक हाईवे पदयात्रियों के हवाले
- हल्दीराम प्याऊ से डायवट होगी गाड़ियां
- गुसाईंसर फांटा से वापस हाइवे पर आएगी
RNE Bikaner.
बीकानेर के लगभग हर तीसरे घर में मेळे की तैयारी चल रही है। हजारों लोग जहां रामदेवरा कूच कर चुके हैं वहीं अब पूनरासर जाने वालों की तादाद उससे कम नहीं है। ऐसे में हाइवे पर हजारों पदयात्रियों की मौजूदगी देखते हुए बीकानेर पुलिस ने मेले के दौरान ट्रैफिक को डायवर्ट किया है।
हाइवे पर वाहनों की आवाजाही बंद:
कल से जयपुर रोड पर सेवादारों और पदयात्रियों के जत्थे निकल पड़ेंगे। ऐसे में बीकानेर से सेरूणा तक पदयात्रियों की कतार रहेगी। इसी को देखते हुए बीकानेर पुलिस ने म्यूजियम सर्किल से सेरूणा तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। इस रास्ते पर पर पदयात्री ही चलेंगे।
इन रास्तों से भी गाड़ियां हाइवे पर नहीं आ सकेगी :
बीकानेर की एसपी तेजस्वनी गौतम ने मेले के दौरान यातायात व्यवस्था का नक्शा जारी किया है। इस मैप के मुताबिक म्यूजियम सर्किल के बाद जयपुर रोड पर सैरूणा तक अधिकांश पदयात्रियों की ही आवाजाही रहेगी। मिलन ट्रेवल्स, जेएनवी आर्मी गेट, पंचायत समिति के पास वाली रोड से भी गाड़ियां हाइवे पर नहीं आ सकेगी।
यहां से गुजरेगी गाड़ियां :
सेाफिया स्कूल के सामने वाली रोड से गाड़ियां जयपुर रोड पर आ सकती है लेकिन हल्दीराम प्याऊ के पास से ये नापासर-गुसाईंसर रोड की तरफ मुड़ जाएगी। इसी रोड से होते हुए गुसाईंसर फांटा के पास गाड़ियां वापस हाइवे पर आएगी। यहां से पहले अधिकांश मेला नौरंगदेसर से फांटे से कच्चे रास्ते की ओर मुड़ चुका होगा। इसके बावजूद कुछ लोग सेरूणा फांटे से पूनरासर गांव की ओर मुड़ जाएंगे। ऐसे मंे इसके आगे ही गाड़ियां निर्बाध रूप से हाईवे पर चल सकेगी।