पूनरासर मेला : हर्ष-व्यास कुंडिया-रामरतन प्याऊ पर सेवा देने रवाना
- लंबी सूंड वाले को धोक लगा, लाल लंगोटे वाले के लिये कूच
- बीकानेर: हर्ष-व्यास कुंडिया-रामरतन प्याऊ पर सेवा देने रवाना
RNE Bikaner.
बीकानेर मंे एक ओर जहां अलसुबह से गजानंद भगवान को मनाने का दौर शुरू हो गया दोपहर 12 बजे गणेशजी की आरती के बाद पूनरासर बाबे के जयकारे लगने लगे। सैकड़ों लोगों ने बरमूडा-बनियान पहन लॉडबोडी गाड़ियों में सामान लादने का शुरू कर दिया। ‘ध्वजाबंद धारी ने खम्मा, लाल लंगोटे वाळे ने खम्मा..’ उद्घोष लगाते इन सेवादारों ने पूनासर की ओर कूच करना शुरू कर दिया। यह कवायद इसलिये ताकि देर रात को जब पैदल यात्री कच्चे-पक्के रास्ते से गुजरे तो उन्हें किसी तरह की तकलीफ न हो। चाय, पानी, कॉफी, दवाई, नाश्ता, से लेकर खाने-ठहरने तक का इंतजाम साथ लेकर ये सवादार रवाना हुए हैं।
हर्ष सेवा समिति रवाना, कुंडिया पर 37 साल से सेवा :
श्रीपूनरासर हर्ष सेवा समिति ने एक बार फिर पूनरासर की ओर कूच कर दिया है। हर्षो के चौक की यह समिति 1987 से लगातार कुंडिया गांव मंे चाय, पानी, नाश्ता, खाना, दवाई का इंतजाम कर रही है। मतलब यह कि सेवा के 37 साल हो चुके हैं। समिति के शिवकुमार हर्ष ने बताया, इस बार भी यात्रियों के लिये ये सेवाएं मिलेगी। टीम ने सभी तैयारियां कर ली है। पूनरासर कूच कर टैंड लगाये जा रहे हैं।
जब पानी ही नहीं था, तब हर्ष सेवा समिति पहुंची:
आज कहने को कहा जा सकता है कि सेवादारों की बाढ़ है लेकिन एक समय था जब खेतों के बीच पगडंडियों पर रातभर चलते यात्री रास्ता भटक जाते थे। पानी खत्म हो जाता था। दूर-दूर तक पानी नहीं था। खासतौर पर कुंडिया तक पहुंचते-पहुंचते हौसला जवाब दे जाता था। लोगों को आराम की जरूरत होती थी। ऐसे में पानी के टैंकर जुटाकर श्रीपूनरासर हर्ष सेवा समिति ने सेवा आरंभ की। इसके साथ ही चाय, बिस्किट, ब्रेड, नाश्ता से शुरूआत कर लगातार दो दिन खाने-रहने का इंतजाम करने लगे।
रामरतन प्याऊ पर मारवाड़ जनसेवा समिति का मोर्चा:
बात जब कुंडिया पर पहुंचते-पहुंचते पस्त हो जाने की है तो यह जानना भी जरूरी है कि नौरंगदेसर के बाद कच्चे रास्ते से होते हुए कुंडिया तक पहुंचते-पहुंचते सुबह हो जाती थी। रास्ते में ठहराव और पानी का कोई इंतजार नहंी था। रामरतन प्याऊ पर एक कुंड मंे पानी होने से लोग उस कुंड पर टूट पड़ते थे। ऐसे हालात में सालों पहले मारवाड़ जनसेवा समिति ने रामरतन प्याऊ पर सेवा शुरू की। समिति के रमेश व्यास ने बताया कि इस बार भी सेवा के लिए कूच कर दिया है। व्यास के साथ ही हाडा महाराज, उमेश कुमार, पवन कुमार आदि रवाना हुए हैं।
आचार्य-पंवार ने टी-शर्ट का लोकार्पण किया :
पूनरासर जाने वाले पैदल यात्रियों को विजयसुर नाम की टी-शर्ट का वितरण किया जाएगा जिसका लोकार्पण आज शहर भाजपा अध्यक्ष विजय आचार्य और उपमहापौर राजेंद्र पवार की ओर से किया गया। इस मौके पर भाजपा महामंत्री श्याम सुंदर चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष हनुमान चावड़ा सहित अनेक जाने भी मौजूद रहे।