राजस्थान में चटखारे लेकर पढ़ी जा रही है यह वायरल चिट्ठी
- राजस्थान में चटखारे लेकर पढ़ी जा रही है यह वायरल चिट्ठी
- कलेक्टर से अनोखी मांग : रास्ते में से सड़क हटाओ
- सामाजिक कार्यकर्ता की तंज भरी चिट्ठी
RNE Network, Pali.
राजस्थान में एक चिट्ठी वायरल हो रही जिसे न केवल लोग चटखारे लेकर पढ़ रहे हैं वरन लिखने वाले के अंदाज पर अनायास “वाह” भी निकल रही। इसके विपरीत यह चिट्ठी प्रशासन के आँख की किरकिरी बनी हुई है।
दरअसल यह वायरल चिट्ठी एक E-mail जो पाली की अधिवक्ता और सामाजिक कार्यकर्ता निखिल व्यास के नाम से कलेक्टर को लिखा गया है। किसी उम्दा व्यंग्यकार की तरह इसमें सरकारी तंत्र पर इतना करार तंज किया गया है कि पत्र पढ़ने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों को भी कुछ बोलते नहीं बन रहा है।
दरअसल इस पत्र में गड्ढों पर तंज करते हुए लिखा गया है कि गड्ढों से अब गहरा रिश्ता हो गया है। सुबह घर से निकलकर शाम तक गड्ढों वाली सड़कों पर सफर करते हुए एडवेंचर का आनंद मिलता है। गड्ढों के बीच में कुछ-कुछ जगह सड़क दिख जाती है। उन्होंने तंज कसा कि सड़कों को गड्ढों के बीच से हटवा दें, ताकि वे एडवेंचर का आनंद ले सकें।
देखिए, वायरल हो रही यह चिट्ठी :
चिट्ठी पाली की लेकिन हर शहर पर लागू :
हालांकि यह चिट्ठी पाली के सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने शहर के हालात पर लिखी है लेकिन पूरे राजस्थान में इसलिए लोकप्रिय हो रही है क्योंकि कमोबेश हर शहर के यही हाल है। बीकानेर में भी कलाकारों ने इन हालात पर मीम बनाए हैं।