Skip to main content

राहत की उम्मीद : जीएसटी काउंसलिंग की 54 वीं बैठक आज होगी

RNE, NETWORK. 

जीएसटी काउंसलिंग की 54 वीं बैठक आज हो रही है। इस बैठक को लेकर कई राहतों की जहां उम्मीद है वहीं कुछ पर सरकार कड़ा रुख भी अख्तियार कर सकती है।

इस मीटिंग में इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगने वाले जीएसटी समेत कई मुद्धों पर चर्चा की जायेगी। कई जानकर हेल्थ इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म करने या कम करने की उम्मीद जता रहे हैं। अगर इंश्योरेंस पर जीएसटी खत्म होती है या कम होती है तो इससे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी। उनके लिए इंश्योरेंस लेना सस्ता हो जायेगा।

इस मीटिंग में ऑनलाइन गेमिंग पर कंडीशन रिपोर्ट सहित और भी कई मुद्धों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है कि केंद्र और राज्य टैक्स अधिकारियों वाली फिटमेंट समिति लाइफ, हेल्थ और री-इंश्योरेंस प्रीमियम पर लगाए गए जीएसटी और रेवेन्यू से जुड़ी एक रिपोर्ट पेश करेगी। हेल्थ इंश्योरेंश पर टैक्स 18 प्रतिशत से कम किया जा सकता है।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली और राज्य मंत्रियों वाली जीएसटी काउंसलिंग तय करेगी कि हेल्थ इंश्योरेंस पर 18 प्रतिशत से टैक्स कम किया जाए या नहीं। हो सकता है सीनियर सिटीजन कैटेगिरी को छूट दी जाए। मीटिंग में लाइफ इंश्योरेंस पर भी जीएसटी में कटौती के सम्बंध में विचार होगा।