Skip to main content

आज खास : ललिता सप्तमी, सप्तमी रात्रि 11:11 बजे तक, राहु काल दोपहर 03:40 से

आज का पंचांग

दिनांक : 10/09/2024

सम्वत् : 2081

मास : भाद्रपद शुक्ल पक्ष

तिथि : सप्तमी रात्रि 11:11 बजे तक।

वार : मंगलवार

सूर्योदय : 06:23 AM

सूर्यास्त :  06:44 PM

ऋतू : ग्रीष्म

अयन : दक्षिणायन

दिनमान : 12/25/06 घंटे

नक्षत्र : अनुराधा रात्रि 08:04 बजे तक तत्पश्चात ज्येष्ठा

योग : विष्कुम्भ रात्रि 12:31 AM बजे तक तत्पश्चात प्रीति

करण : गर सुबह 10:37 बजे तक तत्पश्चात वणिज रात्रि 11:11 बजे तक तत्पश्चात विष्टि

चन्द्रमा : आज वृश्चिक राशि में रहेगा

सूर्य : कन्या राशि पर संचार करेगा

राहु काल : आज दोपहर 03:40 से शाम 05:13 बजे तक रहेगा

दिशा शूल : उत्तर दिशा में

शिववास : भोजन में रात्रि 11:11 बजे तक तत्पश्चात श्मशान में

आज के त्योहार एवं व्रत : ललिता सप्तमी

अभिजीत मुहूर्त : 12:10 PM – 01:00 PM

दिन का चौघड़िया :

 मुहूर्त                 समय
    प्रारंभ    समाप्त
रोग  06:23AM  07:56 AM
उद्वेग  07:56 AM  09:28 AM
चर  09:28 AM  11:01 AM
लाभ  11:01 AM  12:33 PM
अमृत  12:33 PM  02:06 PM
काल  02:06 PM  03:38 PM
शुभ 03:38 PM  05:10 PM
रोग  05:10 PM  18:43 PM

         रात का चौघड़िया :

 मुहूर्त                समय
प्रारंभ समाप्त
काल 18:43 PM  08:11 PM
लाभ  08:11 PM  09:38 PM
उद्वेग  09:38PM  11:06 PM
शुभ  11:06 PM  12:33 AM*
अमृत 12:33 AM*  02:01 AM*
चर  02:01 AM*  03:28 AM*
रोग  03:28 AM*  04:56 AM*
काल  04:56 AM*  06:24 AM*
* अगला दिन

मेष राशि : दिन शांत रहेगा ǀपिछले सप्ताह के व्यस्त कार्यक्रम से थोड़ी राहत मिलेगी,जो अच्छी लगेगी ǀआपके वरिष्ठ अधिकारी आप पर नजर रखे हुए हैं ,इसीलिए अधिक मेहनत करें ǀ कुछ अनापेक्षित निजी मुद्दे आपके सामने आ सकते हैं ,उनसे आपको आश्चर्य तो जरुर होगा,लेकिन आप संतोषजनक तरीके से उन्हें सँभालने में कामयाब होंगे

वृषभ राशि : आज का दिन परिवार के साथ बिताने के लिए विशेष रूप से अच्छा है ǀ अपने माता –पिता,बहन- भाइयो या फिर जीवनसाथी के साथ शांति से कुछ वक़्त बिताएं ǀअपने बच्चों के साथ किसी मनोरंजक क्रियाकलाप में भाग लें ǀ अगर काम का दबाव अधिक भी है तो भी आज उसे एक तरफ रख दें और एक साथ होने का आनंद लें ǀ आपको यह जानकार आश्चर्य होगा की आपने इन पारिवारिक सत्रों से कितना कुछ सीखा है

मिथुन राशि : आज आप आकर्षण का केंद्र रहेंगे ǀफोकस का केंद्र रहना आपकी सहज विशेषता है जिसके कारण कई लोग आपसे इर्ष्या करेंगे ǀ जब आप सहज रूप से वर्त्तमान .भूतकाल और भविष्य के बारे में सोचेंगे तो आपको बहुत से अपने जवाब और समाधान मिल जायेंगे

कर्क राशि : आज सब कुछ आपके मनचाहे तरीके से होगा और आपको अपने प्रयासों में सफलता मिलेगी ǀ आप पुराने नुक्सान की भरपाई भी कर लेंगे ǀ इसके परिणामस्वरूप आप अपनी संभावनाओं के प्रति अधिक आशावादी भी हो सकते हैं ,किसी भी अवसर के बारे में गहरे से सोचे बिना जोखिम ना उठायें ǀ असावधान रहेंगे तो किसी से मुठभेड़ हो सकती है

सिंह राशि : आज का दिन घटनाओं से भरा रहेगा ,स्थितियां आपके सामने किसी पुरानी अवांच्छित बात को फिर से लाकर खड़ी कर सकती हैं,जिससे आप बचना चाहते थे ǀ आपको इस समस्या से निपटने के लिए सहनशील नजरिये से सोचना होगा क्योंकि आज आप बिना पर्याप्त कारण अपने आप सहित हर किसी पर सख्त रहें हैं ǀ इस टकराव से नए अवसरे भी आयेंगे ǀअंतिम परिणाम अच्छा ही होगा

कन्या राशि : आज का दिन अपने जीवन की वर्त्तमान स्थिति का मूल्यांकन करने और अपनी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर बांटने के लिए बिलकुल उपयुक्त है ǀ अगर आप पिछले कुछ समय से आलसी महसूस कर रहे हैं और काफी सारा काम इकठ्ठा हो गया है,आज अपने अन्दर असीमित ऊर्जा अनुभव करेंगे जिससे आपके ये अधूरे काम संतोषजनक ढंग से पूरे हो पायेंगे ǀ कोई नया काम शुरू करने के स्थान पर पुराणी और व्यर्थ हो चुकी योजनाओं को हटाने और बाकी योजनाओं को पूरा करने के लिए भी समय उत्तम है
तुला राशि : आज आप घर और ऑफिस दोनों स्थानों पर शान्तिपूर्ण माहौल बनाने की कोशिश करेंगे ǀआपका यह अनुभव मजेदार रहेगा और आप इससे प्रेरित भी होंगे ǀ हालंकि अपनी निजी बातें किसी के साथ भी ना बाँटें ,और कोई भी कडवा पाठ सीखने के लिए भी खुद को तैयार रखें
वृश्चिक राशि : आज बोलने में सावधानी रखें ǀ आप जिसे अपना करीबी समझते हैं,वो आपकी गुप्त बात को उजागर कर सकता है ǀ बोलने से पहले सोच लें,अपनी बातचीत का विषय अपने और सामने वाले तक ही सीमित रखें ǀ किसी तीसरे के बारे में बात करने से बचें ǀ किसी दूसरे शहर की यात्रा और इसके दौरान किसी पुराने दोस्त से मुलाकात की सम्भावना है,पुराने पलों को याद करेंगे
धनु राशि : आपको समय फिलहाल रेंगता हुआ महसूस हो रहा है ǀलेकिन धीरज रखें और अपनी उत्सुकता भी बनाये रखें ǀ हालाँकि आपको अपने किसी वादे या किसी निजी सम्बन्ध की खातिर कुछ समय के लिए अपने लक्ष्यों को एक तरफ करना पड़ सकता है ǀ अपने साथी के साथ विवादों और गलतफहमियों से बचें ǀ अधिक परेशान न हों,थोडा सा योजना बनाकर चलेंगे तो आसानी से अपने दोनों एजेंडा पूरे कर पायेंगे

मकर राशि : आप उर्जा से भरे हैं और आशावादी सोच रखते हैं ǀकुछ दिन पहले तक जो भी चीजें बिलकुल व्यर्थ लग रही थी,आज उतनी नही दिखेंगी ǀआपके दृष्टिकोण की दृढ़ता और जीवनशक्ति से आपको इस स्थिति से निपटने में मदद मिलेगी ǀ आज का दिन अपनी सोच,विचारों और इच्छाओं को खुलकर व्यक्त करने के लिए भी बहुत उपयुक्त है ǀ सच्चे दिल से लक्ष्य प्राप्ति की कोशिश करें,आपको सफलता जरुर मिलेगी

कुम्भ राशि : आपकी मन की आवाज अब सक्रिय है और हर काम में आपका बहुत अच्छा मार्गदर्शन करेगी ǀ आप मजे मजे में भी आसानी से जोखिम उठा पाने की स्थिति में हैं ǀ भाग्य आपके साथ है फिर भी आपको कोई भी कदम उठाने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए ǀ आप भावनाओ की बाढ़ को अनुभव करेंगे ǀ पुराने दोस्तों या परिचित के सामने आने से खुशी होगी

मीन राशि : आपको आज खुद का ही चिंतन करना है ǀ आपके जीवन में इस समय सब कुछ सही चल रहा है ,फिर भी आपको एक प्रकार की बेचैनी महसूस हो रही है जिसे आप व्यक्त नही कर पा रहे ǀ इसका एकमात्र समाधान यह है कि आप खुद के बारे में शांत दिमाग से सोचें जिससे आपको अपनी स्थितियों को बेहतर तरीके से देखने में मदद मिलेगी और आप सही समाधान खोज पायेंगे