
IC 814 : The kandhar Hijack : मुसीबतों के आसमान में फसी वेब सीरीज, दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर
RNE, NETWORK .
वेब सीरीज ‘आइसी – 814 : द कंधार हाईजैक’ एक बार फिर कानूनी विवाद में फंस गई है। पहले ओरिजनल नाम न रखने पर सरकार ने एतराज उठाया था। वो मामला सुलझा तो अब इस वेब सीरीज के खिलाफ एक और याचिका दायर हो गई है।
वेब सीरीज ‘ आइसी – 814 : द कंधार हाईजैक ‘ पर एक समाचार एजेंसी ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि सीरीज में इसके फुटेज का इस्तेमाल कर कॉपीराइट एक्ट का उल्लंघन किया गया है। कोर्ट ने निर्माताओं को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।