Skip to main content

बीकानेर की बदहाली: खुले नालों में गिरते गौवंश और इंसान, प्रशासन मौन – युवा कांग्रेस नेताओं ने ऊर्जा मंत्री से की शिकायत

RNE Bikaner.

बीकानेर आये चिकित्सा मंत्री एवं बीकानेर के प्रभारी गजेंद्र सिंह खींवसर को युवा कांग्रेस नेताओं ने शहर के हालत बताते हुए कहा, कभी खुले नालों में गौवंश गिर रहा है, कभी बाइक सहित इंसान इनमें समा रहे हैं। प्रशासन आंख मूंदे बैठा है। ऐसे में हालत कभी भी जनहानि जैसे हो सकते हैं। व्यवस्थाओं को जल्द सुधारा जाना चाहिए।

युवा कांग्रेस नेता राहुल जादुसंगत ने साथियों के साथ बीकानेर जिले के प्रभारी मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर को शहर की बदहाली बताई।

कहा कि बीकानेर शहर की हालत बहुत खराब है टूटी सड़के खुले नाले रोज नई घटनाओं को अंजाम दे रहे है और प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है।

प्रशासन बैठा रहा, लोग जुटे रहे :
मटका गली स्थित नाला में दो बार हादसे हो गए। बीकानेर के प्रमुख बाजार स्थित इस सड़क पर रोजाना हजारों लोग आवागमन करते हैं। हैरानी की बात ये है कि दो दिन पहले इसी नाले में गाय गिर गई जिसको स्थानीय सेवादार लोगो ने तीन घंटे की कड़ी मस्स्कत से निकाला।

मंत्री से मिले प्रतिनिधिमंडल में भवानी सिंह राजपुरोहित, विकास रावत,सुनिल चांवरिया,असगर गौरी, डॉ शब्बीर पंवार आदि शामिल रहे।