सदस्यता अभियान की मीटिंग में मौजूद शशि शर्मा की माताजी का निधन, शवयात्रा में उमड़ा शहर
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर भाजपा की मंगलवार को हुई सदस्यता मीटिंग में उस वक्त शोक छा गया जब वरिष्ठ नेता और पूर्व अध्यक्ष शशिकातं शर्मा के पास घर से फोन आया। फोन सुनते ही शशिकांत शर्मा के होश उड़े गये। उन्हें बताया गया कि माताजी का स्वर्गवास हो गया है। रूआंसे शर्मा को भाजपा नेताओं ने संभाला और तुरंत घर पहुंचाया।
दरअसल मंगलवार को भाजपा की सदस्या अभियान को लेकर मीटिंग थी जिसमें अभियान के बीकानेर शहर प्रभारी ओ पी महेन्द्र भी शामिल थे। शर्मा पूर्व अध्यक्ष होने के साथ ही एक मंडल में सदस्यता के प्रभारी भी हैं। इस नाते मीटिंग में पहुंचे ही थे कि अचानक यह दुखद सूचना आ गई।
शवयात्रा में उमड़ा शहर:
शशिकांत शर्मा की माताजी विमला देवी का अचानक ह्दयगति रूक जाने से निधन हुआ। उनके निधन की खबर सुनते ही शहरभर से लोग शर्मा के वैद्य मघाराम कॉलोनी स्थित निवास पर पहुंचने लगे। शाम को लगभग पांच बजे उनकी अंतिम यात्रा रवाना हुई जो जस्सूसरगेट के बाहर स्थित पारीक समाज शमशान गृह पहुंची।
ये रहे मौजूद:
शहर भाजपा अध्यक्ष विजयकुमार आचार्य, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, साहित्यकार पत्रकार मधु आचार्य ‘आशावादी’, अजमेर मेडिकल कॉलेज के निवर्तमान प्राचार्य डा.वीर बहादुरसिंह, वास्तुविद आर.के.सुतार, पत्रकार लक्ष्मण राघव, पत्रकार हनुमान चारण, सुकांत किराड़ू, भाजपा नेता गोपाल गहलोत, सुरेन्द्रसिंह शेखावत, अशोक भाटी, भूपेन्द्र शर्मा, एडवोकेट शिवचंद भोजक, युवा मोर्चा के विक्रमसिंह, एडवोकेट सुशील शर्मा, जगदीश डूडी, सुरेश डूडी, कर्मचारी नेता रमेश तिवाड़ी आदि अंतिम यात्रा में शामिल रहे। गौरतलब है कि विमलादेवी अपने पांच पुत्रों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गई है।