Skip to main content

मौसम : खुला आकाश, सुबह गर्मी कम, आज भी बादल रहेंगे

** राज्य में दो दिन बारिश
** बीकानेर में धूप निकलेगी

RNE, BIKANER

गुरुवार की सुबह बीकानेर में सुहावनी थी। आकाश साफ था और बादल भी थोड़े थे। हवा तो तेज नहीं थी मगर फिर भी गर्मी और उमस का अहसास नहीं हो रहा था। अच्छे मौसम के कारण लोग मॉर्निंग वॉक के लिए बड़ी संख्या में घर से बाहर निकले हुए थे। सुबह सुबह भी सड़कों पर चहल पहल थी।

राज्य में दो दिन बारिश

मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अभी 2 दिन भारी बारिश का दौर चलेगा। कल धौलपुर में 5 इंच बारिश हुई। पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी 3-4 दिन मानसून सक्रिय रहने व कहीं कहीं मध्यम व कहीं तेज बारिश की संभावना है।
कोटा, अजमेर, भरतपुर व जयपुर संभाग में 12 व 13 को बारिश के आसार हैं।

बीकानेर में धूप व बादल

मौसम विभाग के अनुसार आज बीकानेर में धूप निकलेगी और छितराए हुए बादल भी रहेंगे। गर्मी भी रहेगी। कल बीकानेर में अधिकतम तापमान 36.6 व न्यूनतम तापमान 27.5 डिग्री रहा।