बीएपी उप चुनाव अकेले ही लड़ेगी, कांग्रेस को बड़ा झटका
- चार सीटों पर लड़ेगी बीएपी, कांग्रेस से नहीं होगा समझौता
RNE, NETWORK.
राजस्थान की 6 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनाव में भारतीय आदिवासी पार्टी ‘ बीएपी ‘ अकेले ही चुनाव लड़ेगी। वो किसी भी दल से चुनावी समझौता नहीं करेगी। बीएपी के इस निर्णय से कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है क्योंकि पूर्वी राजस्थान में वो बीएपी से समझौता चाहती थी।
बीएपी के सांसद राजकुमार रोत ने कल इस बात का संकेत दिया है कि वे गठबंधन नहीं करेंगे और उन्होंने अकेले ही लड़ने की तैयारी कर ली है। बीएपी चार सीटों – चौरासी, सलूम्बर के साथ दौसा व देवली उणियारा में अपने उम्मीदवार उतार सकती है।