Skip to main content

इतना नशा! 26038 किलो डोडा, अफीम पौधे, गांजा, 1496 ग्राम स्मैक एमडी, एमडीएमए, 62181 नशीली गोलियां भस्म

RNE, BIKANER. 

एक बड़ी-सी भट्टी जिसमें ईंधन की जगह झोंका जा रहा 14 हजार किलो डोडा। 12 हजार किलो अफीम के पौधे, 38 किलो गांजा, स्मैक, एमडी, एमडीएम, नशीली गोलियां आदि।

भट्टी में जल रहे इस करोड़ों की लागत के नशे के सामने मौजूद हैं बीकानेर की एसपी तेजस्वनी गौतम, बीकानेर शहर एवं ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, आईपीएस रमेश सहित कई एसएचओ। जब तक एक-एक दाना जलकर भस्म नहीं हो गया तब तक यह टीम भट्टी के सामने मौजूद रही। पूरा नशा नष्ट हो जाने के बाद ही पुलिस ने राहत की सांस ली।

दरअसल यह दृश्य उस वक्त का है जब पुलिस की कार्रवाइयों में पकड़ा गया नशा नष्ट किया जा रहा था। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिले में पुलिस ने 327 अलग-अलग मामलों में एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई करते हुए इतना नशा पकड़ा। इसे आज नारकोटिक्स सब्सटेंस की प्रक्रिया में नष्ट किया गया।

किस नशे की, कितनी मात्रा :

  • 62181 नशीली गोलियां
  • 14000 किलो डोडा
  • 12000 किलो अफीम के पौधे
  • 38 किलो गांजा
  • 884 ग्राम स्मैक
  • 557 ग्राम एमडी
  • 55 ग्राम एमडीएमए

लगातार चल रहा अभियान 

एसपी तेजस्वनी गौतम की ओर से दी गई इस जानकारी का मतलब साफ है कि पुलिस कार्रवाई में इतना नशा पकड़ा नहीं जाता तो अब तक हजारों लोगों की नसों में यह जहर उतर चुका होता। गौरतलब है कि पिछले लंबे समय से बीकानेर पुलिस नशे के खिलाफ अभियान चला रही है और जिले के सभी थाना इलाकों में नशा तस्करों की धरपकड़ हो रही है। इससे नशा तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।