‘हमारे शिक्षक-कार्मिक’ : शीर्षक वाले बोर्ड से स्टूडेंट-परिजन गुरूजी की जानकारी ले सकेंगे
- निरीक्षण करने वाले अधिकारी भी मिलान करेंगे
आरएनई, बीकानेर।
राजस्थान के स्कूलों में अब प्रवेश करते ही एक बोर्ड लगा होगा ‘हमारे शिक्षक-कार्मिक।’ इस बोर्ड पर स्कूल के प्रिंसिपल से लेकर सहायक कर्मचारी तक सबके फोटो, नाम, पदनाम, जन्मतिथि, शैक्षणिक योग्यता आदि की जानकारी होगी।
सरकार के आदेश के बाद प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियों को इस संबंध में आदेश दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा है। इसके साथ ही बोर्ड पर लगाई जाने वाली सूचना का फार्मेट भी बताया गया है।
स्कूल एट ए ग्लांस :
इसके साथ ही स्कूल एट ए ग्लांस या विद्यालय एक नजर में सूचना पट्ट भी लगाना होगा। यह सूचना शाला दर्पण पोर्टल पर भी प्रकाशित होगी। इस पोर्टल पर स्कूल एट ए ग्लांस को बगैर किसी लॉगिन पासवर्ड के आम आदमी एक्सेस कर सकेगा।