Skip to main content

महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय संभाग स्तरीय प्रीआरडीकैंप सलेक्शन ट्रायल का आयोजन

RNE, BIKANER. 

राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय में संभाग स्तरीय प्रीआरडी कैंप सलेक्शन ट्रायल का आयोजन किया गया। इस ट्रायल कैंप में बीकानेर,गंगानगर, हनुमानगढ़,चूरू एवं नागौर से स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

प्री आरडी चयन समिति सदस्यों में आयुक्तालय के प्रतिनिधि के रूप में जिला समन्वयक डॉ हेमेंद्र अरोड़ा एवं क्षेत्रीय कार्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से युवा अधिकारी कोमल सिंह चौधरी, युवा सहायक पवन कुमार शर्मा, डॉ देवेश सहारण, डॉ असित गोस्वामी समिति के सदस्य के रूप में महाविद्यालय में उपस्थित हुए । इस सलेक्शन ट्रायल में विभिन्न महाविद्यालय के 35 स्वयंसेवक उपस्थिति रहे ।

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अभिलाषा आल्हा एवं उपास्थित चयन समिति सदस्यों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन से की गई। युवा अधिकारी कोमल सिंह चौधरी ने स्वयं सेविकाओं को चयन के मापदंड एवं जरूरी दिशा निर्देश बताएं।

स्वयंसेवक का परेड, फिटनेस मार्किंग, कल्चरल, एनएसएस नॉलेज एवं सामान्य ज्ञान के आधार पर ट्रायल लिया गया। महाविद्यालय की एनएसएस की स्वयंसेविकाओं ने बढ़ चढ़ कर कार्यक्रम में अपनी सहभागिता निभाई।

इस प्रीआरडी ट्रायल कैंप में डॉ. केसरमल , डा . सम्पत भादू राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर , गुलाम रब्बानी सहायक आचार्य , एस . ङी . एस महाविद्यालय, सुजानगढ़ , डा. अशोक कुमार , सहायक आचार्य राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू व डा . निशु कंवर भाटी , एस के डी एल राजकीय महिला महाविद्यालय, रतनगढ़ अपने स्वयंसेवकों के साथ महाविद्यालय में उपस्थित हुए ।

कार्यक्रम में वरिष्ठ संकाय सदस्य डा इंदिरा गोस्वामी , डॉ उज्जवल गोस्वामी , डा रविंद्र शर्मा , डा रवि शंकर व्यास , राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनोद कुमारी , डॉ हिमांशु कांडपाल , अंजू सांगवा सहित ऑफिस स्टाफ के सदस्य शक्ति सिंह , श्री पीयूष अरोड़ा , श्रीमती नीतू परिहार , श्रीमती तनुजा कंवर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेविकाएं उपस्थिति रही ।