सेबी की चेयरपर्सन बुच पर हिंडनबर्ग का आरोप, महुआ से मांगे पर्याप्त सबूत
RNE, NETWORK .
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की सेबी की चेयरपर्सन के खिलाफ की गई शिकायत को अपर्याप्त माना है। कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस सहित विपक्ष के कई दलों ने इस मामले को जोरशोर से उठाया था। सांसद मोइत्रा ने तो लोकपाल में शिकायत भी की थी।
भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करने वाले निकाय लोकपाल ने कहा है कि सेबी की चेयरपर्सन माधवी पुरी बुच के खिलाफ टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की शिकायत जांच के लिए अपर्याप्त है। लोकपाल ने शिकायतकर्ताओं से दावों की प्रामाणिकता के लिए हलफनामा देने को कहा है।
बुच पर हिंडनबर्ग का आरोप
हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि बुच और उनके पति के पास कथित अदाणी धन हेराफेरी घोटाले में इस्तेमाल किए गए अस्पष्ट विदेशी कोष में हिस्सेदारी थी। बुच और उनके पति ने इन आरोपों का खंडन किया और कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च पूंजी बाजार नियामक की विश्वसनीयता पर हमला और चरित्र हनन का प्रयास कर रही है।