Skip to main content

Waqf Amendment Bill : जेपीसी की बैठक में हंगामा, भाजपा पर लगाये आरोप

RNE, NETWORK

वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर बनी जेपीसी की दिल्ली में दो दिन की बैठक होने के बाद अब जेपीसी ने आगे का काम आरम्भ कर दिया है। दिल्ली के संसद भवन में दो दिन हुई जेपीसी बैठक में खूब हंगामा हुआ। सत्ता व विपक्ष खुलकर आमने सामने हुए।

आप सांसद संजय सिंह व ओवैसी की भाजपा सांसदों के साथ तीखी तकरार हुई। मामला बहुत गर्म हुआ। बाद में समिति प्रमुख जगदंबिका पाल के बीच बचाव के बाद शांति हुई। कांग्रेस सहित सभी विपक्षी सदस्य सत्ता पक्ष के सदस्यों से हर बात पर उलझते रहे। भाजपा सांसदों ने विपक्ष पर भ्रम फैलाने का भी आरोप लगाया।

अब वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा के लिए जेपीसी 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक पांच राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु व कर्नाटक का दौरा करेगी। वह अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय और वक्फ बोर्ड के सदस्यों से मुलाकात करेगी।