भाजपा में जाने की अटकलें खारिज, खड़गे से की मुलाकात
RNE Network.
‘”मेरी रगों में कांग्रेस का खून है। किसी दूसरी पार्टी में जाने का सोच भी नहीं सकती। मेरे पिता तिरंगे में लिपटकर गये थे, मैं भी वैसे ही जाऊंगी।” हरियाणा कांग्रेस की नेता व सांसद कुमारी शैलजा ने ये कहकर आज उन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया कि वे भाजपा में जा रही है।
हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर के उनको भाजपा में आने का निमंत्रण देने के बाद से चर्चा में आई शैलजा को लेकर कई राजनीतिक कयास लग रहे थे। वे चुनाव प्रचार में दिख नहीं रही थी इस कारण इस अफवाह को बल मिला। उन सब पर वे आज खुलकर बोली।
शैलजा ने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं, इस कारण इस तरह की बातें कर रही है। नाराजगी की बात को स्वीकारते हुए वे बोली कि कांग्रेस मेरा परिवार है, अपने परिवार के बड़ों के सामने नाराजगी प्रकट करने का हक़ है। शैलजा ने पूरी तरह से भाजपा में जाने की बातों को खारिज करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार आ रही है।
खड़गे से मिली शैलजा
इन अफवाहों का मध्य कुमारी शैलजा ने आज पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात की। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बड़ी बहन शैलजा 26 से चुनाव प्रचार के मैदान में होगी।