Rajasthan : राजनाथसिंह के पास पहुंचे स्टूडेंट ने कहा, मम्मी का ट्रान्सफर करवा दो
RNE Network, Jaipur.
जयपुर आए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का सुरक्षा घेरा तोड़कर 10वीं का एक छात्र उनके पास पहुंच गया। बच्चे के अचानक मंत्री के सामने पहुंचने से हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों ने उसे उठाकर बाहर धकेला लेकिन बाद में मंत्री राजनाथ के कहने पर उसे पास बुलाया।
यह बोला स्टूडेंट :
जो स्टूडेंट राजनाथसिंह का सुरक्षा घेरा तोड़कर पास पहुंचा उसका नाम हर्ष भारद्वाज बताया जा रहा है। बाद में जब रक्षामंत्री ने उसे पास बुलाया तो उसने जो बात कही उसे सुनने वाले भावुक हो गए।
हर्ष ने कहा, 10वीं में पढ़ता हूँ मेरी मम्मी टीचर है और पोस्टिंग झालावाड़ है। उनका ट्रांसफर नहीं हो रहा इसलिए जयपुर में अकेला रहता हूं।
जयपुर में सैनिक स्कूल का उद्घाटन :
दरअसल रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को सैनिक स्कूल, जयपुर का औपचारिक उद्घाटन किया। रक्षा मंत्रालय ने निजी स्कूलों के साथ सहयोग से 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की थी। इनमें से 45 को मंजूरी दे दी है। जयपुर का सैनिक स्कूल इन्हीं में से एक है।
अपने संबोधन में, रक्षा मंत्री ने विश्वास जताया कि स्कूल राज्य के देशभक्त युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि उन्हें सशस्त्र बलों में शामिल होने और राष्ट्र की सेवा करने के लिए उचित मार्गदर्शन और आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान किया जाएगा।