Skip to main content

यात्रिगण कृपया ध्यान दें! अब आप कोलकाता ट्राम में यात्रा नहीं कर सकेंगे

 RNE NETWORK

कोलकाता की 150 साल पुराना यातायात साधन “ट्राम” का संचालन अब पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा बंद किया जा रहा है। बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक की इस सेवा को जारी रखना संभव नहीं है, उन्होंने बातया की वर्तमान में दो रूट्स धर्मतल्ला से श्याम बाजार और धर्मतल्ला से बालीगंज के बीच ट्राम का संचालन किया जा रहा है जो कि अब बंद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छोटी गाड़ियों को दुर्घटनाग्रस्त होने से बचाने के लिए पूरे शहर में जिन-जिन सड़कों पर ट्राम की पटरियां बिछी हुई है उन सभी को हटाया जाएगा।

1873 में अंग्रेजों ने की शुरुआत :

कोलकाता में ट्राम का इतिहास लगभग 150 साल पुराना है इसकी शुरुआत 1873 में ब्रिटिश काल में हुई थी जो घोड़ो द्वारा खींची जाती थी उसके बाद वर्ष 1900 में यह भाप से चलने के बाद आज मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ कोलकाता की सड़कों पर सरपट दौड़ रही थी।

जॉय राइड और हैरिटेज के लिए होगा संचालन :
परिवहन मंत्री ने जानकारी दी कि धर्मतल्ला से मैदान के बीच एक सुसज्जित ट्राम का संचालन किया जाएगा जिससे पर्यटक इस 150 साल पुरानी विरासत का लाभ उठा पाए।

ट्राम उपयोगकर्ता संघ करेगा फ़ैसले का विरोध :
ट्राम सेवा बंद करने के राज्य सरकार के फैसले पर सीयूटीए ने कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि हम इसके इस व्यवस्था को फिर बहाल करवाने के लिए आंदोलन की राह पकड़ेंगे और शहर के पांच ट्राम डिपो के समक्ष प्रदर्शन करेंगे। संघ ने इस मामले में कोलकाता हाईकोर्ट में जनहित याचिका भी लगाई हुई है।