बीकानेर: कर्मचारी की मौत पर बिजली कंपनी के खिलाफ आक्रोश, मांगें मानने पर ही शव उठाने की घोषणा
RNE NETWORK
बीकानेर में एक बार फिर एक बिजलीकर्मी की काम के दौरान चोटिल होने से मौत का मामला सामने आया है। आक्रोशित मृतक के परिजनों सहित बड़ी तादाद में जिलेभर से जुटे लोगों ने मोर्चरी के बाहर धरना लगा दिया है।
धरनास्थल पर पूर्वमंत्री गोविंदराम मेघवाल, नाल के पूर्व सरपंच श्रीराम रामावत, नोखा के युवा नेता मगनाराम केड़ली, पार्षद सुभाष स्वामी आदि भी मौजूद हैं। प्रदर्शनकारी मुआवजे के साथ ही परिजनों के लिये और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
मामला यह है:
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मुक्ताप्रसाद के भीमनगर निवासी तेजकरण मेघवाल पुत्र गोविंदराम मेघवाल बिजली कंपनी में कार्यरत था। काम करने के दौरान उसे करंट लगा, जिसके बाद दो दिन अस्पताल में ईलाज चला और ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि काम के दौरान कंपनी के अधिकारियों ने सेफ्टी नहीं दी। इससे तीन बच्चियों के पिता तेजकरण को करंट लगा और उसकी मौत हो गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मृतक परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा, लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।