Skip to main content

जवान की अत्येष्टि ससम्मान : सांसद बेनीवाल, विधायक सुशीला, पूर्व मंत्री गोविंदराम सहित हजारों पहुंचे

RNE, NOKHA. 

कश्मीर में ड्यूटी पर जान गंवाने वाले जवान को सम्मान दिलाने के लिये चले चार दिन लंबे आंदोलन के बाद रविवार को प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों की मांगें मान ली और इसके बाद पूरे सम्मानपूर्वक पांचू में शहीद जवान राम स्वरूप कस्वां की अंत्येष्टि की गई।

हजारों लोगों ने ‘शहीद रामस्वरूप कस्वां अमर रहे’ नारों से पूरा गांव गुंजा दिया।

रामस्वरूप कस्वां की अंत्येष्टि से पहले पूरे राजकीय सम्मान के साथ गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इस मौके पर नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल, नोखा की विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी, पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और आस-पास के गांवों से आये लोग मौजूद रहे।

इससे पहले गुरूवार से बीकानेर में हाईवे पर शुरू हुआ धरना रविवार दोपहर को सरकार से बातचीत और मांगें मान लेने के बाद हटा दिया गया। कलेक्टर नम्रता वृष्णि सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी धरनास्थल पर पहुंचे और शहीद कस्वा के परिजनों, प्रदर्शनकारियों से मिलकर सरकार की ओर से तय किये निर्णय बताये। परिजनों ने इस पर सहमति दी और इसके साथ ही शव लेने को तैयार हुए।

ऐसे में चार दिन से मिलिट्री हॉस्पिटल में रखवाया गया शव ससम्मान सैन्य वाहन में बीकानेर से पांचू के लिए रवाना हुआ। रास्ते में जगह-जगह पुष्पवर्षा और नारों से जवान के बलिदान को सम्मान दिया गया।