Skip to main content

Bikaner : सुमन कंवर राजपुरोहित की स्मृति में रक्तदान करने उमड़े युवा

RNE Bikaner.

स्व सुमन कंवर राजपुरोहित ( धर्मपत्नी हरिकिशन जी राजपुरोहित ) की बाहरवीं पुण्यतिथि पर मारवाड़ जन सेवा समिति व रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर रॉयल्स व सुमन कंवर चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ ।

रोटरी रॉयल्स सचिव सुनील चमड़िया ने बताया कि इस अवसर पर ब्रजमोहन सिंह पड़िहार की अध्यक्षता में लालेश्वर महादेव मंदिर शिवबाड़ी मठ के महंत संवित विमर्श नंद गिरी महाराज व कोलायत विधायक श्री अंशुमान जी भाटी, खाजूवाला विधायक डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, बीकानेर की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी व ट्रॉमा सेंटर सीएमओ डॉ एलके कपिल ने विचार व्यक्त किए।

रमेश व्यास ने बताया की शिविर में विभिन्न शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से 2500 रक्तवीरों ने ब्लड देने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया जिसमे से 1560 रक्तवीरों ने रक्तदान किया ।

कुछ रक्तवीर विभिन्न कारणों से जैसे हीमोग्लोबिन कम होना या किसी बीमारी से ग्रस्त होने के कारण अनफिट हो गए , कुछ रक्तवीरों को लाइव डोनेशन के लिए रिजर्व रखा गया।

क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल और परमेश्वर लाल सारस्वत के अनुसार कैंप में पांच जगह से आई टीमों ने रक्त संग्रहण किया।

इनमें जयपुर से दो टीमें ,जोधपुर,बीकानेर, नागौर से एक-एक टीम शामिल रही।कार्यक्रम के अंत मे रोटरी रॉयल्स के पदाधिकारियों सहित समाजसेवी युद्धवीर सिंह भाटी (डुक्सा) ने सभी कार्यकारणी के सदस्यों व रक्तवीरो का धन्यवाद ज्ञापित।

रक्तदान शिविर में गोपाल अग्रवाल, हरि पेडीवाल, विश्वजीत सिंह श्याम सुंदर शर्मा कावनी मदन सिंह मेहरासर, विपिन लड्ढा, लोकेश शर्मा, दिनेश राजपुरोहित, नितेश रंगा, रमलेश राजपुरोहित महीपाल सिंह , रोटे राजेश धुडिया, सिताराम सिंह राजपुरोहित, रोटे डॉ पुनीत खत्री, वसीम खान, रोटे विनय बिस्सा, अनिल शर्मा, रोटे पंकज पारीक, रोटे राजेश बावेजा, आईदान सिंह राजपुरोहित छैलु सिंह डीलर आदि उपस्थित थें।इस कैंप में श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार ब्लड वारीयस व स्काउट गाइड कि टीमो का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन रोटे ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।