जनवरी में है इस बार कुम्भ, प्रयागराज में होगा कुम्भ
RNE NETWORK
अगले साल जनवरी में प्रयागराज में होने वाले कुम्भ मेले के दौरान रेल मंत्रालय विभिन्न शहरों से 992 विशेष ट्रेनें चलायेगा। अगर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाने की जरूरत पड़ी तो बैकअप प्लान भी तैयार किया गया है।
इसके अलावा विभिन्न बुनियादी ढांचे और सुविधाओं पर 933 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे। रेलवे के मुताबिक कुम्भ मेले के लिए प्रयागराज डिवीजन व आसपास के क्षेत्रों में 3700 करोड़ रुपये की लागत से ट्रेक के दोहरीकरण का काम किया जा रहा है।
रेलवे विभिन्न रोड ओवरब्रिज के काम पर करीब 440 करोड़ रुपये खर्च करेगी। अन्य कई सुविधाओं के लिए भी बजट खर्च किया जायेगा।
50 करोड़ श्रद्धालु सम्भव
कुम्भ मेले में 30 से 50 करोड़ श्रद्धालु के शामिल होने की उम्मीद है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रयागराज के लिए विभिन्न शहरों से 6580 नियमित ट्रेनों के अलावा विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है।