Skip to main content

Bikaner : पूर्व वरिष्ठ जिला न्यायाधीश व्यास का उपभोक्ता आयोग नागौर से बीकानेर स्थानांतरण

  • पूर्व न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास बीकानेर उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष बने

RNE Bikaner.

पूर्व वरिष्ठ जिला न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास को जिला उपभोक्ता संरक्षण प्रतितोष आयोग बीकानेर का अध्यक्ष बनाया गया है। व्यास अब तक नागौर में आयोग के अध्यक्ष पद पर थे। वहां से बीकानेर स्थानांतरण किया गया है।

04 साल या 65 वर्ष की उम्र तक रहेंगे अध्यक्ष :

उपभोक्ता मामले विभाग के प्रमुख शासन सचिव सुबीर कुमार ने व्यास के स्थानांतरण आदेश जारी किये हैं। इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि उपर्युक्त जिला आयोग के अध्यक्ष की “स्थानान्तरण पर नियुक्ति” जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष के रूप में मूल पदस्थापन स्थान से कार्यभार संभालने की तिथि से निरन्तरता में चार वर्ष की अवधि या उनके 65 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक, जो भी पहले हो, के लिए ही होगी।

वेटेरनरी यूनिवर्सिटी में जांच करने हाई पावर कमेटी के मेम्बर है व्यास :

गौरतलब है कि व्यास को हाल ही गठित की गई हाई पावर कमेटी का प्रमुख सदस्य बनाया गया हाई। यह कमेटी बीकानेर स्थित राजस्थान वेटेरनरी यूनिवर्सिटी में कथित धांधली की जांच करेगी। इसके साथ ही उन्हें बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय का लोकपाल भी नियुक्त किया गया।