Skip to main content

Bikaner : एसपी कावेन्द्र ने बताया, CEIR से ढूंढे 190 मोबाइल, आपका भी खो जाएं तो यूं रिपोर्ट करें

  • Operation Anti Virus : CEIR पोर्टल पर मिली शिकायतों के आधार पर तलाशे मोबाइल
  • बीकानेर पुलिस ने 190 मोबाइल ढूंढ निकाले, आपका खोया है तो जाकर देख लें
  • 40 लाख रुपए कीमत के190 मोबाइल बरामद
  • आपका मोबाइल  खो जाएं तो यूं रिपोर्ट करें

RNE Bikaner.

अगर आप बीकानेर निवासी हैं और आपका मोबाइल खो गया। इसकी शिकायत CEIR पोर्टल के जरिये की हाई तो एक बार संबंधित थाने जाकर जानकारी ले लें। हो सकता है आपका मोबाइल पुलिस को मिल गया हो।

वजह, बीकानेर पुलिस ने चोरी हुए, लूटे गए 190 मोबाइल बरामद किए हैं। खुद एसपी कावेन्द्र सिंह सागर ने इस बात की पुष्टि पत्रकारों से बातचीत में की है। इतना है नहीं एसपी सागर ने मोबाइल तलाश करने के जिस तरीके का खुलासा किया है, उसके बाद उम्मीद जगी है कि अब मोबाइल खोने पर इस तरीके से रिपोर्ट कर दें तो जल्द मिलने की संभावना है।

पहले जानें क्या कहा एसपी सागर ने :

एसपी कावेन्द्रसिंह सागर ने बताया- सीईआईआर पोर्टल पर मिली शिकायतों के निस्तारण के लिए “ऑपरेशन एंटी वायरस” अभियान चलाया जा रहा है।

बीकानेर पुलिस ने 190 मोबाइल जब्त कर उनके मालिकों को वापस लौटाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इन मोबाइल की कीमत करीब 40 लाख रुपए है। इसमें कुछ आईफोन है तो कुछ अन्य बड़ी कंपनियों के महंगे मोबाइल है। चोरी और लूटे गए मोबाइल से मालिक की सिम निकाल कर, उसमें दूसरी सिम लगा दी गई थी।

जानें क्या है CEIR :

CEIR का फ़ुल फ़ॉर्म है – सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर। यह एक केंद्रीकृत डेटाबेस है, जिसमें मोबाइल उपकरणों के IMEI नंबर और अन्य जानकारी रखी जाती है। CEIR के ज़रिए, मोबाइल उपकरणों को ट्रैक किया जा सकता है और मोबाइल चोरी से निपटा जा सकता है।

पुलिस ने ऐसे बरामद किए मोबाइल :

पुलिस ने आईएमईआई नंबर के आधार पर मोबाइल ट्रेक किए, जिनके पास ये मोबाइल थे, उन्हें तुरंत मोबाइल संबंधित थाने में जमा कराने के निर्देश दिए गए। अधिकांश वो लोग हैं, जिन्होंने चोरी के मोबाइल खरीदे थे। अब पुलिस इनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।

फोन चोरी हो तो आप ऐसे कर सकते हैं रिपोर्ट :

एसपी कावेंद्र सिंह ने बताया कि फोन के चोरी होने या खोने पर सबसे पहले मोबाइल की मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराएं। मिसिंग रिपोर्ट संबंधित थाने पर जाकर या फिर पुलिस की वेब पोर्टल पर कर सकते हैं। फोन खोने के बाद सबसे पहले मोबाइल सिम को ब्लॉक करवाएं ताकि सिम से किसी तरह का दुरुपयोग नहीं हो सके।

 

जानिए बीकानेर के किस थाने में कितने मोबाइल बरामद :