Skip to main content

भारत में भी जल्द हाइड्रोजन फ्यूल वाली ट्रेन होगी पटरी पर

RNE NETWORK

देश को जल्द हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन मिलने की संभावना बनी है। रेलवे ने मौजूदा डीजल इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट ( डेमू ) ट्रेनों में हाइड्रोजन फ्यूल सेल्स लगाने के पायलट प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की पहली हाइड्रोजन फ्यूल ट्रेन का प्रोटोटाइप दिसम्बर में हरियाणा के जींद – सोनीपत सेक्शन में चलाया जायेगा। यह इसका ट्रायल होगा। ट्रेन के लिए जिन हेरिटेज रूट्स को चुना गया है, उनमें मथेरन हिल रेलवे, दार्जलिंग हिमालयन रेलवे, कालका – शिमला रेलवे , कांगड़ा घाटी व नीलगिरी माउंटेन रेलवे शामिल है।