जम्मू कश्मीर में लोकसभा से अधिक मतदान हुआ विधानसभा में
RNE NETWORK
धारा 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में दो चुनाव हुए हैं। पहला लोकसभा का व दूसरा विधानसभा का। विधानसभा चुनाव तो यहां 10 साल बाद हुए हैं। इस केंद्र शासित प्रदेश पर आतंक का साया था और अनेक बार चुनावों में मतदान कम ही होता रहा। मगर इस बार मतदाताओं ने निडर होकर मतदान किया है।
लोकसभा चुनाव से ज्यादा विधानसभा चुनाव में मतदान करके जम्मू कश्मीर की जनता ने ये संदेश दिया है कि वे लोकतंत्र चाहते हैं। जम्मू कश्मीर विधानसभा के लिए तीन चरणों मे मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब 8 अक्टूबर को मतगणना होनी बाकी है।
चुनाव आयोग के अधिकृत आंकड़ों के अनुसार विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव से 5 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। कल चुनाव आयोग ने अधिकृत आंकड़े जारी किए। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत 58.58 रहा था, जो विधानसभा चुनाव में बढ़कर 63.88 प्रतिशत हो गया।