बीकानेर: मेयर सुशीला ने पीबीएम को 100 स्ट्रीट लाइट, 03 हाईमास्ट देने का आदेश यूओ नोट पर दिया
RNE Bikaner.
एसपी मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने पीबीएम हॉस्पिटल परिसर और मेडिकल हॉस्टल के आस-पास अंधेरे के कारण आये दिन होती अप्रिय स्थितियों की परेशानी मेयर सुशीला कंवर को बताई।
रेजीडेंट डॉक्टर्स सहित मरीजों, डॉक्टर्स को हो रही परेशानी देखते हुए मेयर सुशीला ने हाथों-हाथ 100 स्ट्रीट लाइट जारी करने का लाइट मेडिकल कॉलेज प्रशासन को सौंपने का यूओ नोट जारी कर दिया। इतना ही नहीं हॉस्टल परिसर में तीन हाईमास्ट लाइट लगाने का आदेश भी दे दिया।
दरअसल मेडिकल परिसर में अंधेरे के कारण हो रही परेशानी और रेजीडेंट्स की ओर से उठाई मांगों को देखते हुए प्राचार्य डा.गुंजन सोनी ने नगर निगम मेयर सुशीला कंवर को पत्र लिखा था।
डॉक्टर्स की परेशानी और मरीजों का हित देखते हुए मेयर सुशीला ने शनिवार को हाथोंहाथ यूओ नोट जारी किया। कहा, निगम ने जो लाइट्स खरीदी हैं उनमें से 90 वॉट की 100 लाइट मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दी जाए। इसके अलावा हॉस्टल कैंपस में तीन हाईमास्ट लाइट लगाने को भी कहा गया है।