Skip to main content

Bikaner : विस्फोटक हो रहे डेंगू के हालात, हॉस्पिटल के वार्ड भरे

  • बुखार के सैकड़ों रोगियों में बीमारी की पुष्टि नहीं 

RNE, Bikaner. 

राजस्थान में डेंगू से एक महिला RAS अधिकारी की मौत हो गई। उदयपुर में नियुक्त रजिस्ट्रार एवं आईजी स्टाम्प तरु सुराणा की हालत बिगड़ने पर एयरलिफ्ट कर चेन्नई ले जाया गया था। शनिवार को 42 वर्षीय तरु सुराणा का वहां निधन हो गया। तरु सुराणा उदयुपर के पंचवटी इलाके में रहती थीं और अभी वे पंजीयन और मुद्रांक विभाग में महा निरीक्षक के पद पर कार्यरत थीं।

डेंगू का प्रकोप पूरे राजस्थान में गहराता जा रहा है। बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में शनिवार को एक दिन में ही 32 डेंगू रोगी रिपोर्ट होने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग की टीमें आनन-फानन में उन इलाकों की ओर रवाना हो गई जहां से नए रोगी रिपोर्ट हुए है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो 32 रोगी रिपोर्ट हुए हैं उनमें से सभी बीकानेर जिले के नहीं है। इसके साथ ही कुछ रोगी ऐसे हैं जिनमें बीमारी की पुष्टि रेपिड टेस्ट किट से जांच में “NS-1” श्रेणी में हुई है। हालांकि यह डेंगू ही होता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग के कुछ मानकों में इसे प्रामाणिक या एक्टिव डेंगू रोगी नहीं माना जाता। इसके बावजूद ऐसे सभी मामलों में भी संबंधित इलाकों में डेंगू रोधी कार्रवाई जरूर की जाती है।

 

दूसरी ओर पूरे बीकानेर जिले में डेंगू को लेकर एक बार फिर है अलर्ट कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो रोगी रिपोर्ट हुए हैं उनमें से 18 बीकानेर शहर के अलग-अलग इलाकों के हैं। ऐसे में शहर में जगह-जगह कार्रवाई शुरू की गई है।

 

सीएमएचओ डॉक्टर राजेश गुप्ता का कहना है, पूरे जिले में सभी को अलर्ट कर दिया है। मैं खुद आज कोलायत इलाके में हालात देखकर आया हूँ। सभी अधिकारी फील्ड में है। चूंकि इस बार बारिश ज्यादा हुई है तो मच्छर पनप रहे हैं। विभाग जहां अपनी ओर से मच्छर रोधी कार्रवाई कर रहा हैं वहीं लोग भी मच्छरों से बचाव करें। सतर्क रहें।