कोलकाता से आई टीम ने नृत्य नाटिका की पेश, भजन कलाकार भजनों की दी प्रस्तुति
RNE Nokha.
सच्चियाय माता सेवक संघ, नोखा द्वारा प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी मरोठी चौक में सच्चियाय माता का भव्य दरबार सजाया गया व भजन संध्या आयोजित की गईं ।
कार्यक्रम में कोलकाता से आई आनंद चंद्रिमा टीम ने जय माता दी , शिव का बृज में नारीश्वर रूप में कान्हा के साथ नृत्य, भगवान शिव की भस्म आरती व रुद्राभिषेक एवम महिषासुर वर्धन आदि की नृत्य नाटिका पेश की गई जो जनता के दिल भा गई ।
कोलकाता से पधारे भजन कलाकार राहुल गेहर वाल पार्टी ने जिस दिन मैया तेरा दर्शन होगा, माता का दरबार सजा, चोसठ जोगिनी मैया तेरे देवरिये में रम जाए, चुनरी के पल्ले से माँ धन बरसाती है , माता नावराता में दर्शन देने आती है , मत मारो बेटी कोख में , राम आयगे झौपडी में आदि विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी|
संघ के डॉ महेन्द्र संचेती राजेन्द्र बांठिया , इन्द्र चंद पींचा , आदित्य संचेती, मुस्कान संचेती, मनोज चोरडिया , जगदीश करवा , लक्ष्मण भादू , नारायण राठी,धर्मेश बैद राजेश चोरडिया चांद रतन डागा आदि विभिन्न व्यवस्था में लगे हुए थे ।