Skip to main content

दुबई से जयपुर लौटा था, क्वारन्टीन किया गया

RNE NETWORK

जयपुर के प्रताप नगर स्थित आरयूएचएस अस्पताल में मंगलवार को मंकी पॉक्स का एक संदिग्ध मरीज भर्ती किया गया है। उसके मंकी पॉक्स की जांच के लिए सेंपल एसएमएस मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। अब आज उसकी रिपोर्ट आयेगी, उसके बाद ही मंकी पॉक्स की पुष्टि होगी।


हालांकि उसे अस्पताल के क्वारन्टीन सेंटर में रखा गया है। वहीं उसका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नागौर निवासी 20 वर्षीय मरीज मंगलवार को दुबई से जयपुर लौटा है। एयरपोर्ट पर तैनात चिकित्सकों ने जब उसे देखा तो हल्का बुखार था और उसके शरीर पर लाल चकते हो रखे थे।


इसके बाद इस युवक को आरयूएचएस अस्पताल रैफर किया गया था, जहां जांच में युवक को चिकन पॉक्स होना पाया गया। मंकी पॉक्स के लक्षण के चलते उसे एयरपोर्ट से अस्पताल भेजा गया। वहां उसके सेंपल लेकर एसएमएस भेजे गए। रिपोर्ट आज आयेगी।