Skip to main content

वारदात में शामिल अन्य युवक फरार

आरएनई,बीकानेर।

पुरानी रंजिश को लेकर युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया ,जबकि वारदात में शामिल अन्य युवक अभी फरार चल रहे हैं । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हत्या के 24 घंटे बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया है।वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से कड़ी पूछताछ की जा रही है।

ये है पूरा मामला

जसरासर पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को प्रेमचन्द पुत्र बिरदाराम जाट निवासी साजनवासी ने लिखित रिपोर्ट में बताया था की मुन्नीराम पुत्र जेठाराम उसके ताउ का बेटा भाई लगता है । उसके गांव के बाबूलाल व सुरजाराम का परिवार मुन्नीराम से रंजिश रखते है तथा पुर्व मे भी मुन्नीराम को जान से मारने की धमकी दे चूके है। 23 फ़रवरी को मोटरसाईकिल लेकर खेत से घर की तरफ आते समय वक्त करीब 7.15 सांय के लगभग मोहनलाल थालोङ के घर के पास पहुंचे तो सामने गली मे से बाबूलाल पुत्र नरसीराम, कपिल पुत्र बाबूलाल, अशोक पुत्र सुरजाराम, राकेश पुत्र सुरजाराम, सुरजाराम पुत्र समर्थाराम व दिनेश पुत्र सुरजाराम ने मोटरसाईकिल को रुकवा लिया तथा सभी ने कहा कि आज दुश्मन मिल गया इसको जान से मार दो इतना कहकर सभी ने मुन्नीराम को मोटरसाईकिल से नीचे उतार लोहे की पाईप, लाठियो व सरियो से मुन्नीराम के साथ मारपीट करने लगे उसने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो मुझे हाथ पकडकर दुर फेक दिया तथा धमकी दी कि पास आया तो जान से मार देंगे जिस पर मैने बचावो बचावो का शोर किया तो पास की गली से गोमन्दराम पुत्र अन्नाराम व रमेश कुमार पुत्र बिरदाराम भाग कर आये। तब सभी लोग अपने घरो में भाग गये तथा मुनीराम को पीबीएम अस्पताल लेकर गये जहां पर दौराने इलाज उसकी मृत्यू हो गयी।

इनको किया गिरफ्तार

पुलिस ने हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए साजनवासी निवासी कपिल देव पुत्र बाबूलाल जाट, दिनेश थालौड़ पुत्र सूरजा राम जाट को गिरफ्तार किया है, जिसे कल न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।