Skip to main content

भारत पुरुष व महिला, दोनों फार्मेट में मैच जीत गया

RNE, NETWORK. 

भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल का दिन बहुत सुखद रहा। भारतीय पुरुष व महिला टीमों ने कल अपने अपने मैच आसानी से जीत लिए। पुरुष टीम ने बांग्लादेश को तो महिला टीम ने श्रीलंका को पराजित किया।

पुरुष क्रिकेट

भारत की क्रिकेट टीम ने कल वर्तमान टी 20 सीरीज के दूसरे मैच में भी बांग्लादेश को पराजित कर सीरीज पर कब्जा कर लिया। भारत की टीम ग्वालियर में हुआ पहला मैच भी जीत गई थी।

कल दिल्ली में हुए दूसरे टी 20 मैच में भारत ने बांग्लादेश को 86 रन से मैच हराया। भारत की ये बांग्लादेश पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 221 रन बनाये। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 135 रन ही बना सकी। नीतीश कुमार रेड्डी मेन ऑफ द मैच रहे।

महिला क्रिकेट

कल दुबई में महिला टी 20 विश्व कप के मैच में भारत की टीम ने श्रीलंका को पराजित कर एशिया कप के फाइनल में हुई हार का बदला ले लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 172 रन बनाये। जवाब में श्रीलंका की टीम 19.5 ओवर में 90 रन बनाकर ही आउट हो गई।

भारत ने 82 रन की बड़ी जीत हासिल की। हरमनप्रीत मेन ऑफ द मैच रही। इस जीत से भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद कायम है। भारत का अगला मुकाबला रविवार को ऑस्ट्रेलिया से होगा।