Skip to main content

बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई गैंग ? सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई, सीएम के घर सिक्योरिटी सख्त

  • बुलेट प्रूफ गाड़ी का शीशा तोड़ गोलियां अंदर पहुंची, तीन गोलियां सिद्दीकी की छाती में लगी
  • बांद्रा की झोंपड़ पट्टी योजना विवद में भी हत्या की आशंका, पहले मिली थी धमकी

RNE, NETWORK. 

‘सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे लेकिन हमारे भाई का नुकसान करवाया…आज जो बाबा सिद्दीकी की शराफत के पुल बांध रहे हैं यह एक टाइम में दाऊद के साथ मकोका एक्ट में था। इसके मरने का कारण अनुज थापन और दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति, प्रॉपर्टी डीलिंग से जोड़ना था। हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है पर जो सलखान खान और दाऊद गैंग की हैल्प करेगा अपना हिसाब-किताब लगा के रखना। हमारे किसी भी भाई को काई भी मरवाएगा तो हम प्रतिक्रिया जरूर देंगे। हमने पहले वार नहीं किया।’

बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और कहा जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने सिद्दीकी को मरवाया।

‘रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस’ ऐसी किसी पोस्ट की पुष्टि नहीं करता। अलबत्ता इस पोस्ट के बाद सलमान खान के घर की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। सिद्दीकी की हत्या के बाद कानून-व्यवस्था को लेकर उठ रहे आक्रोश को देखते हुए मुख्यमंत्री शिंदे के निवास पर भी कड़ा पहरा लगा दिया गया है।

राजकीय सम्मान से होगी अंत्येष्टि :

इस बीच सिद्दीकी का शव हॉस्पिटल से उनके निवास पर लाया गया है। उनके परिवार की ओर से आये बयान के मुताबिक रात को 08ः30 बजे बड़ा कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा।

सरकार की ओर से उनका अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ करने का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस संबंध में निर्देश दिये हैं। हॉस्पिटल से लेकर सिद्दीकी के घर तक नेताओं, फिल्म अभिनेताओं सहित हस्तियों की आवाजाही लगी है। इनमें महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पंवार भी शामिल हैं जो कूपर हॉस्पिटल पहुंचे जहां सिद्दीकी का शव पोस्टमार्टम के लिये लाया गया था।अजित पवार ने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की। इस मौके पर कहा, ‘घटना पर यकीन ही नहीं हो रहा है। पुलिस जांच कर रही है। दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मैं खुद, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री सभी ध्यान दे रहे हैं। पता लगाने की कोशिश हो रही है कि सुपारी किसने दी? विश्वास है कि एक-दो दिन में इसका पता लग जाएगा।

 

तीन आरोपी, छह गोलियां, बुलेटप्रूफ कांच तोड़ तीन बाबा के सीने में लगी :

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक बाबा सिद्दीकी को मारने तीन हमलावर आए। उन्होंने छह गोलियां चलाई। हैरानी की बात यह है कि गन इतनी अत्याधुनिक थी कि बुलेटप्रूफ शीशा तोड़कर गोलियां सिद्दीकी को लगी। तीन गोलियां बाबा सिद्दीकी के सीने में लगी। एक उनके सहायक के पैर में लगी। मुंबई क्राइम ब्रांच ने निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1), 109, 125 और 3(5) के साथ ही आर्म्स एक्ट की धारा 3, 25, 5 और 27 तथा महाराष्ट्र पुलिस एक्ट की धारा 37 और 137 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

एक आरोपी को भीड़ ने पकड़ा, दूसरा झड़ियों में छिपा धरा गया, तीसरे की पहचान :

इस मामले में दो आरोपी रात में ही गिरफ्तार हो गए। दरअसल गोली चलाने के बाद तीनों पेडल भागे थे। कुछ ही दूर भीड़ ने एक को दबोच लिया। दूसरा भी गन सहित धरा गया। इन दोनों की पहचान गुरमैल सिंह हरियाणा और धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई है। तीसरा आरोपी शिवकुमार भी यूपी का रहने वाला है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस जांच में पता चला है कि हत्यारे कुर्ला में किराए का मकान लेकर रह रहे थे। कई दिनों से बाबा सिद्दीकी की रेकी कर रहे थे। आरोपियों ने छह राउंड फायरिंग की, जिनमें से बाबा सिद्दीकी को तीन गोलियां लगीं।

राजनीति

खड़गे बोले, सरकार विफल : 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हमने तो खुले तौर पर कहा है कि महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था ठीक नहीं है। उनके द्वारा जान का खतरा जताने के बाद भी पुलिस अगर उनकी रक्षा नहीं कर पाई तो यह प्रशासन की बहुत बड़ी विफलता है।’

घटना पर राजनीति दुर्भाग्यपूर्ण : चुग

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, घटना घोर निंदनीय है। मामले की जांच चल रही है। सीएम, डिप्टी सीएम और पूरा प्रशासन पूरी सख्ती से मॉनीटरिंग कर रहा है। दो आरोपियों को रात ही गिरफ्तार कर लिया गया था। दोषियों को नहीं बख्शा जाएगा, लेकिन इस मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। राजनीतिक फायदे के लिए झूठ फैलाना दुर्भाग्यपूर्ण है।’

कानून-व्यवस्था की पोल खुली : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा ‘बाबा सिद्दीकी जी का अचानक निधन चौंकाने और दुखी करने वाला है। .. मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। इस भयावह घटना ने महाराष्ट्र में कानून व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए ..।”

देवेंद्र फडणवीस को गृह मंत्री पद से हटाओ : राउत

शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि ‘.. बाबा सिद्दीकी की कल हत्या हुई, जो राज्य सरकार में मंत्री रहे और उनकी हत्या हो गई? इसका क्या मतलब है? यह मुख्यमंत्री की असफलता है। जिस तरह से आपने पुलिस का इस्तेमाल किया, उससे अपराधियों में पुलिस का डर नहीं रह गया है। दिन के उजाले में हत्याएं हो रही हैं। गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस पूरी तरह से असफल रहे हैं, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। राज्यपाल को इसमें दखल देना चाहिए और देवेंद्र फडणवीस को उनके पद से हटाना चाहिए।’

छगन भुजबल बोले, इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं : 

मंत्री-एनसीपी नेता छगन भुजबल ने ‘यह बहुत दुखद है कि बीते 10 दिनों में एनसीपी के एक तालुका प्रमुख और एक बड़े नेता की हत्या कर दी गई। पुलिस को भी बाबा सिद्दीकी को मिल रही धमकियों की जानकारी थी। जिसके बाद बाबा सिद्दीकी को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। पुलिस को इस मामले में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसमें कोई राजनीतिक एंगल नहीं है लेकिन उनकी कोई निजी दुश्मनी हो तो मुझे उसकी जानकारी नहीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’