Skip to main content

तीसरे कार्यकाल में होंगे बड़े फैसले, अगले एक हजार साल के लिए विकसित भारत की नींव रखूंगा : पीएम मोदी

आरएनई,नेशनल ब्यूरो। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में कहा कि 10 साल के शासन के अनुभव के आधार पर हम कह सकते हैं कि आज देश की अर्थव्यवस्था मजबूत है। पीएम ने कहा कि आज भारत जिस तेज गति से प्रगति कर रहा है, उसे देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि मेरे तीसरे कार्यकाल में भारत तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति होगा। यह मोदी की गारंटी है।सदन में बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले कार्यकाल में यूपीए के गड्ढे भरे गए। दूसरे कार्यकाल में नए भारत की नींव रखी गई। तीसरा कार्यकाल भी अब महज सौ-सवा सौ दिन दूर है। हमारा तीसरा कार्यकाल बहुत बड़े फैसलों का होगा। मैंने लाल किले से कहा था, मैंने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान भी कहा था कि मैं देश को अगले हजार वर्षों तक समृद्ध और सिद्धि के शिखर देखना चाहता हूं। तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार वर्षों के लिए एक मजबूत नींव रखने का कार्यकाल होगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अंतरिम बजट के बाद लोकसभा में बोलते हुए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला और कहा कि विपक्ष ने विपक्ष में ही रहने का संकल्प लिया है। पीएम मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा, ”मैं लंबे समय तक विपक्ष में बने रहने के विपक्ष के संकल्प की सराहना करता हूं। जिस तरह से आप कई दशकों तक यहां (सरकार में) बैठे रहे, उसी तरह आपने वहां (विपक्ष में) बैठने का संकल्प लिया। जनता निश्चित रूप से आपको अपना आशीर्वाद देगी।” प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि विपक्ष अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम रहा है और देश को एक अच्छे विपक्ष की जरूरत है।पीएम ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, “नौ दिन चले, ढाई कोस…ये कहावत पूरी तरह कांग्रेस को परिभाषित करती है। कांग्रेस की सुस्त रफ्तार का कोई मुकाबला नहीं है।” पीएम ने कहा कि आज देश में जिस रफ्तार के साथ काम हो रहा है, कांग्रेस सरकार इस रफ्तार की कल्पना भी नहीं कर सकती। हमने गरीबों के लिए 4 करोड़ घर बनाए इसमें से 80 लाख पक्के मकान शहरी गरीबों के लिए बने। अगर कांग्रेस की रफ्तार से काम हुआ होता तो इतना काम होने में 100 साल लगते, 100 पीढ़ियां बीत जातीं।