Skip to main content

Rajasthan : चुनाव वाले जिलों में शिक्षकों के ट्रांसफर, किरोड़ी की चिट्ठी के बाद यू-टर्न, तबादले निरस्त

  • शिक्षा विभाग में आनन-फानन तबादले, किरोड़ी की चिट्ठी के बाद यू-टर्न, तबादले निरस्त
  • आनन-फानन: आचार संहिता लगने से पहले चुनाव वाले जिलों में शिक्षकों के ट्रांसफर, तीन ऑर्डर हाथोंहाथ निरस्त
  • हैरानी: चुनाव वाले जिलों में थर्ड ग्रेड टीचर के भी तबादले कर दिये, हाथोंहाथ रिलीव करवा ज्वाइन करने के आदेश
  • 40 प्रिंसिपल, 02 टीचर के तबादला आदेश निरस्त किये, 05 लेक्चरर, 08 टीचर के ट्रांसफर प्रभावी!

RNE Network.

सात विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा की जीत को सुनिश्चित करने के लिए सरकार किस स्तर पर काम कर रही है इसका एक नमूना मंगलवार को बीकानेर के शिक्षा निदेशालय से जारी तबादला सूची को देखकर लगाया जा सकता है। हैरानी इस बात की है कि सूची जारी होते ही मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने एक अर्जेंट पत्र जारी किया और इन तबादलों को तुरंत निरस्त करने का आदेश दिया। किरोड़ी की चिट्ठी सामने आते ही कुछ ही देर में निदेशक आशीष मोदी ने तबादले के तीन रेफरेंस वाले तबादला आदेश तुरंत निरस्त कर दिये।

तबादला आदेश सामने आने के बाद मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के नाम की यह चिट्ठी वायरल हुई!

दरअसल निदेशक आशीष मोदी ने आनन-फानन में शिक्षकों की कई तबादला सूचियां जारी की। इन तबादलों में प्रिंसिपल, लेक्चरर के साथ ही वे थर्ड ग्रेड टीचर भी शामिल हैं जिनके बारे में खुद मंत्री ने कहा था, इनके तबादले नहीं हो सकते। इतना ही नहीं इसी संवर्ग के तबादलों के लिए सालों से नीति की बातें हो रही हैं। यहां हैरानी की बात यह भी है कि जितने भी तबादले किये गये, कमोबेश सभी उस इलाके के हैं जहां सात सीटों पर विधानसभा उप चुनाव होने जा रहे हैं।

किरोड़ी लाल मीणा की चिट्ठी वायरल होने के कुछ ही देर में शिक्षा निदेशक आशीष मोदी का तबादला निरस्तीकरण आदेश वायरल हो गया।

माना जा रहा है कि चुनाव आयोग आज यानी मंगलवार को चुनाव की घोषणा कर सकता है। ऐसे में आचार संहिता का अनुमान लगाते हुए आनन-फानन में तबादला आदेश जारी किये। साथ ही आदेश दिया तुरंत रिलीव कर आज ही ज्वाइन करवाएं।

वायरल हुए आदेश, पूरे प्रदेश में चर्चा:

तबादला आदेश देखते ही देखते वायरल हो गये। पूरे प्रदेश में चर्चा हो गई। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा की चिट्ठी भी वायरल हो गई। देखते ही देखते निदेशक मोदी ने यू-टर्न लेते हुए तीन तबादला सूचियां निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया। अब प्रदेशभर में शिक्षा विभाग की किरकिरी हो रही है।

40 प्रिंसिपल के ट्रान्सफर इनमें से चुनाव वाले दौसा जिले के 39, अब सभी निरस्त :