Skip to main content

उदयपुर में बोले जलदाय मंत्री, गहलोत सरकार पर लगाए आरोप

RNE, NETWORK. 

जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने कल कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश में भाजपा के 11 सीटें हारने से पीएम नरेंद्र मोदी हमसे नाराज हुए। वे उदयपुर में प्रवास के दौरान पत्रकारों से बात कर रहे थे।

चौधरी ने कहा कि जल जीवन मिशन में राजस्थान को पर्याप्त राशि मिली मगर उसका लाभ नहीं लिया गया। उनका कहना था कि केंद्र की ओर से राशि देने के बावजूद चुनाव में पार्टी को इसका लाभ नहीं मिला। जबकि गलती कांग्रेस की पूर्ववर्ती सरकार की थी।

उन्होंने गहलोत सरकार पर भी जमकर आरोप लगाये। मंत्री ने कहा कि गहलोत सरकार ने टोंटी लगा दी, जिसमें पानी नहीं आ रहा था। उस समय राज्य में करीब एक लाख करोड़ के काम होने थे, लेकिन करीब 25 हजार करोड़ का ही काम किया।