बेअदबी का मामला, पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की रोक हटाई
- बेअदबी के मामले में दिया निर्णय
- पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की रोक हटा दी
RNE NETWORK
सुप्रीम कोर्ट से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को बड़ा झटका लगा है। उनको पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने जो छूट दी हुई थी, उस रोक को हटा दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने बेअदबी मामले में उनके खिलाफ मुकदमा के ट्रायल पर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट की ओर से लगाई गई रोक हटा दी है। इसी साल मार्च में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने डेरा मुखी के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में चल रही कार्यवाही पर रोक लगा दी थी।
इसे लेकर पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए डेरा प्रमुख के खिलाफ ट्रायल कोर्ट में मुकदमा चलाने की मंजूरी दी। इसके साथ ही राम रहीम को नोटिस जारी करके चार सप्ताह में जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है। गुरमीत राम रहीम हत्या और यौन शोषण के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहा है।